पन्ना के यात्रियों की बस उत्तरकाशी में खाई में गिर गई थी।
पहला हादसा- चारधाम गए यात्रियों की बस खाई में गिरा, 26 की मौत
पांच जून की शाम पौने सात बजे उत्तरकाशी के पुरोला में डामटा के पास यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। अनियंत्रित होकर एक बस खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 30 लोग सवार थे। इनमें से 26 की मौत हो गई थी। बस (यूके-04 1541) हरिद्वार से चली थी। ड्राइवर और कंडक्टर की सीट को छोड़कर बस में 28 यात्री बैठ सकते थे। सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे।
धार के खलघाट में बस नर्मदानदी में गिर गई थी।
दूसरा हादसा- नर्मदा नदी में गिरी बस, 12 मुसाफिरों की जिंदगी का सफर खत्म
18 जुलाई 2022 को धार जिले के खलघाट में यात्रियों से भरी महाराष्ट्र राज्य परिवहन की बस नर्मदा नदी में गिरने से 12 यात्रियों की मौत हो गई थी। बस इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। खलघाट संजय सेतु पुल से बस नीचे गिर गई थी। बस को क्रेन के जरिए निकाला गया। हादसा रॉन्ग साइड से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान हुआ। बस पुल की रैलिंग तोड़ती हुई सीधे 25 फीट नीचे नर्मदा नदी में जा गिरी थी।
विज्ञापन
रीवा में बस ट्रॉले में जा घुसी थी, हादसे में कई मजदूरों की मौत हो गई थी। – फोटो : फाइल फोटो
तीसरा हादसा- दिवाली मनाने घर लौट रहे मजदूरों की बस ट्रॉले से भिड़ी, 15 की हुई थी मौत
हादसा 22 अक्टूबर की रात साड़े 11 बजे का था। रीवा जिले के पास नेशनल हाईवे-30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 15 लोगों की मौत हुई थी और 40 लोग घायल हुए थे। यूपी पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बताया जा रहा था कि आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही सीधे ट्रॉले में जा घुसी। बस में सभी श्रमिक सवार थे, जो दीपावली मनाने अपने घर जा रहे थे।
बैतूल में खड़ी बस में टवेरा घुस गई थी। इसमें भी कई मजदूरों की मौत हुई थी
चौथा हादसा- बस में पीछे से घुसा कार, 11 मजदूरों ने गंवाई थी जान
बैतूल जिले के झल्लार में एक बस और कार की टक्कर में 11 मजदूरों की मौत हो गई। हादसा 4 नवंबर को हुआ था। रात करीब सवा दो बजे एक टवेरा कार की खाली बस से जा टकराई। सभी लोग अमरावती के एक गांव में बैतूल के झल्लार से 20 दिन पहले मजदूरी करने गए थे। सभी लोग गुरुवार रात करीब 9 बजे अमरावती से झल्लार के लिए रवाना हुए थे। रात करीब सवा दो बजे का चालक को झपकी लगी और कार सीधे बस में जा घुसी।
विज्ञापन
रतलाम जिले में ट्रॉले ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया था।
पांचवां हादसा- बस का इंतजार कर रहे लोगों पर चढ़ गया ट्राला, 7 को कुचला
रतलाम जिले में दर्दनाक हादसा 5 दिसंबर को हुआ था। महू-नीमच हाईवे (फोरलेन) पर जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर सातरुंडा फंटे के पास बस का इंतजार कर रहे लोगों को ट्ऱॉला द्वारा रौंदने से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी। ये सभी लोग बस का इंतजार करने सड़क किनारे बैठे थे। तेज रफ्तार से आया ट्रॉला लोगों को रौंदते हुए निकल गया था।