news reporter surendra maravi 9691702989
राजधानी में मावा, बर्फी, मिठाई पाप तेल से बनाकर बेच रहे। कई खाद्य सामग्री को बिना पूरी जानकारी लिखे बेचा जा रहा है। खाद्य विभाग ने ऐसे 36 मामलों में नौ लाख का जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर दोषियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
भोपाल में मावा से लेकर मिर्च भी मिलावटी बिक रही
राजधानी भोपाल में मावा, मिठाई, बर्फी, पनीर खाने लायक नहीं है। इनके 8 नमूने जांच में फेल हुए हैं। यहीं नहीं कई खाद्य सामग्री के पैक पर पूरी जानकारी लिखे बेचा जा रहा है। पिछले दो साल में अमानक और मिथ्याछाप (अधूरी जानकारी के साथ) नमूनों के मामलों में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है। न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दिलीप यादव ने सुरक्षा के अंतर्गत 36 प्रकरणों में 9 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इसमें मावा तथा अन्य मिठाईयों के 8 नमूने अवमानक पाए गए। इस मामले में मो. शरीक एवं अन्य 3 के खिलाफ दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इनकी जांच में मिली गड़बड़ी – खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए मावा, पनीर, लाल मिर्च खड़ी, गरम मसाला, पाप तेल, तेज लाल मिर्च पाउडर, फारच्युन कच्ची घानी सरसो तेल, बारीक लौंग नमकीन, वुडर्वाजर नॉन एल्कोहोलिक बियर (पैक), घी, विस्क फार्म बिस्किट, बादाम (पैक), रस कॉर्न फ्लोर, ए-वन नमकीन, चना दाल, गुलाब जामुन, रिफाइण्ड सोयाबीन समेत अन्य सैंपल अलग-अलग जगह से उठाए थे। जो जांच में अमानक और मिथ्याछाप मिले है। इन पर 5 हजार रुपए से 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है।
इन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना-
- 7 सितंबर 2021 को अरबाज खान की बेकरी कम्मु का बाग पुष्पा नगर से पाप तेल (लूज) का सैंपल लिया था। यह सैंपल अवमानक पाया गया।
- 13 जनवरी 2021 को विशाल सिंह एफबीओ बाईक रेस्ट्रो बार सूर्या हॉस्पिटटेलिटी विठ्ठल मार्केट से पनीर का सैंपल लिया था। यह भी सबस्टैंड था।
- 26 अगस्त 2020 को कमलेश प्रेमचंदानी की एफबीओ रूद्राक्ष इंटरप्राईजेज ईदगाह हिल्स से वुडवाईजर नॉन एल्कोहोलिक बियर (पैक) का सैंपल लिया था। इसके लेबल पर पूरी जानकारी ही प्रिंट नहीं थी।
- 29 सितंबर 2021 को मो. साजिद मंसूरी की न्यू फेमस जूस वार एंड रेस्टारेंट अशोका गार्डन से विस्क फार्म बिस्किट के सैंपल की जांच की। यह बिना खाद्य पंजीयन के बेचा जा रहा था। साथ ही लेबल पर अधूरी थी।
- 22 अक्टूबर 2021 को एमपी नगर जोन-2 में ईयर प्लाजा रिटेल होल्डींग प्रा. लिमिटेड में चना दाल (लूज) का सैंपल लिया गया। जो जांच में अमानक पाया गया।