शराब की दुकान पर चलाते थे नकली नोट बदमाश नकली नोट छापने के बाद उन्हें शराब की दुकान पर चलाते थे। जिससे उन्हें कोई पकड़ न सके।

news reporter surendra maravi 9691702989

Gwalior fake currency News: शराब की दुकान पर चलाते थे नकली नोट

 जिससे उन्हें कोई पकड़ न सके। नकली नोट चलाने के लिए उन्हीं शराब की दुकानों पर पहुंचते थे जहां पर भीड़ अधिक हो इससे दुकानदार उनके नोट पर ध्यान न दे और आसानीसे उन्हें सामान उपलब्ध करा दे। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि नकली नोट दो स्थानों पर ही चलाते थो एक तो बीड़ी सिगरेट, गुटखा बेचने वालों पर 100 का नोट चलाने के लिए 20 रुपये का सामान खरीदते थे। जबकि 500 का नोट शराब की दुकान पर 50 और 100 रुपये का सामान ही खरीदते थे। जिससे उन्हें अधिक से अधिक असली नोट मिल सके। जो सामान वह खरीदते थे वह भी बेच देते थे। जिससे पूरा पैसा नकली से असली हो जाता था। अब पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अबतक कितना पैसा वह नकली से असली बना चुके हैं। शहर में नकली नोट खपा रहे दाे बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। यह बदमाश कलर प्रिंटर से असली की तरह नकली नोट छापकर शराब और गुटखा पुड़िया की दुकान पर चला देते थे। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने 100 और 500 के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर, प्रिंटर आदि सामान जब्त कर लिया है। दोंनो ही बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कि अबतक वह कितने नकली नोट खपा चुके हैं। पुलिस के अनुसार शहर में नकली नोट चलाने की सूचनाएं लगातार आ रही थी। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि माधौगंज में नकली नोट बनाए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कृष्णा कालेानी गुढ़ा में क्राइम ब्रांच और माधौगंज थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया। यह दो बदमाश कृष्णा कालाेनी में किराए से कमरा लेकर नकली नोट बना रहे थे। कमरे में कंप्यूटर, कलर प्रिंटर,डेस्कटोप, स्केनर, तथा बांड पेपर रखे मिले। इसके अलावा 100-100 के 11 नकली नोट व 500-500 के 12 नकली नोट मिले। एक आरोपी पुरानी छावनी तो दूसरा थाटीपुर का रहने वाला है। इन दोंनो को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह बांड पेपर पर 100 और 500 के नकली नोट कलर प्रिंटर से छापते थे फिर उसे सही आकार में कटिंग कर लेते थे। डिजाइन व कलर इस तरह से बांड पेपर पर आते थे कि नकली नोट पहचान में न आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *