डिजिटल प्रदर्शनी में दिखाई देगा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में बन रही प्रदर्शनी। प्रदर्शनी में 14 जोन रहेंगे, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन।

news reporter surendra maravi 9691702989

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: डिजिटल प्रदर्शनी में दिखाई देगा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान

इंदौर, प्रतिनिधि। जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनिया भर से प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचेंगे। सभी का स्वागत भारतीय संस्कृति और रीति के अनुसार किया जाएगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर होने वाले मुख्य समारोह में प्रवासी अतिथि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम मैं प्रवासियों के योगदान से भी रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए भव्य प्रदर्शनी लगाई जा रही हैं। इसमें 14 जॉन रहेंगे और आजादी के योगदान को लेकर डिजिटल प्रदर्शनी देखने को मिलेगी। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 9 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे।

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की व्यापक तैयारियां जारी है। इस सम्मेलन में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासियों का योगदान विषय पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी 900 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में विशाल पंडाल में होगी। पंडाल में विशेष साज-सज्जा की जा रही है। प्रदर्शनी में एवी, इंटरएक्टिव और एनामॉर्फिक कंटेंट का उपयोग किया जा रहा हैं। डिजिटल प्रदर्शनी के लिए जर्मन हैंगर लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कंटेंट डेवलपमेंट और इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया जारी है।

सम्मेलन में प्रवासी भारतीय एवं भारतीय मूल के व्यक्ति हिस्सा लेंगे। अभी तक सवा चार हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। सम्मेलन में अतिथियों के पंजीयन का सिलसिला अभी भी जारी है। सभी अतिथियों के आगमन तथा आवास के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इन अतिथियों के इंदौर आगमन पर एयरपोर्ट पर इंदौर और मध्यप्रदेश की परंपरा के अनुरूप भव्य स्वागत किया जाएगा। इनके आगमन पर एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से स्वागत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *