Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को शीशा तोड़कर बाहर निकाला, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गए। आज (शुक्रवार) सुबह वह अपनी मां को सरप्राइज देने रूड़की जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे के बाद पंत की गाड़ी में आग लग गई। उनकी मर्सिडीज जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि ऋषभ पंत को शीशा तोड़कर बाहर निकाला, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर उनकी रोड एक्सीडेंट की चर्चा हो रही है। वहीं कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा कि इतने भयानक हादसे के बाद कोई जिंदा बच पाएगा। हालांकि मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर काम आया है।
क्या है मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर?
मर्सिडीज प्री-सेफ फीचर का काम इमरजेंसी का सामना करना है। यह सेफ्टी सिस्टम हादसे के दौरान एक्टिवेट हो जाता है। गाड़ी टकराने पर ये फीचर अपने सेंसर और नेटवर्क से अपने आप सक्रिय हो जाता है। प्री-सेफ मोड ऑन होते ही कार के शीशे, सनरूफ बंद हो जाती है।
वहीं पैसेंजर सीट और फ्रंट सीट पर सीट बेल्ट टाइट हो जाती है। प्री-सेफ फीचर एक्टिवेट होते ही कार ऑटोमैटिक सेल्फ डिफेंस मोड में चली जाती है। जिसका काम लाइफ सेविंग की तरह होता है। प्री-सेफ मर्सिडीज को ऑप्टिमाइज करता है, बल्कि ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा का ध्यान रखता है।