Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Indore Crime News: जब पति देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने इसका कारण पूछा। इसके बाद पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी।
Indore Crime News: इंदौर। खजराना थाना में तीन तलाक का मामला आया है। पुलिस ने सुपर बाजार के कर्मचारी पर दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकार का संरक्षण के अधिनियम में केस दर्ज किया है।
एसआइ मनीषा डांगी के मुताबिक फरियादी शाइस्ता खान की शादी खजराना निवासी फराज खान से हुई थी। उनके दो बेटे भी हैं। फराज बायपास स्थित सुपर बाजार में नौकरी करता है। उसके लड़कियों से प्रेम संबंध हैं। शाइस्ता इसका विरोध करती थी।
मंगलवार को फराज देरी से आया तो शाइस्ता ने सवाल कर दिया। फराज ने मारपीट शुरु कर दी। तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा और घर से निकाल दिया। पीड़िता स्वजन के साथ थाने पहुंची और फराज के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।