इन दिनों देश में देखी जा रही है। इसके चलते संक्रमण का दायरा बहुत बढ़ गया है। स्थिति नियंत्रित करना सरकार के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है। मृतक संख्या में होते इजाफे ने आम जनता से लेकर सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि बिस्तर, वेंटिलेटर, इंजेक्शन, ऑक्सीजन सहित जीवन रक्षक उपकरणों के लिए उहापोह बनी हुई है। हालांकि सरकार इनकी आपूर्ति में जुटी है लेकिन फिलहाल राहत की सूरत नज़र नहीं आ रही है। हालांकि इस बीच कोरोना वैक्सीन की डोज, टीकाकरण का अभियान भी जारी है लेकिन मौजूदा हालात पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए राज्य सरकारों ने अपने यहां लॉकडाउन, कोरोना कर्फ्यू लागू किया है। पिछले साल की तरह इस बार भी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शेष व्यवासायिक एवं व्यापारिक गतिविधियों पर विराम लग चुका है।
news reporter surendra maravi 9691702989