बॉक्स ऑफ़िस 2022: किन फ़िल्मों ने मचाया धमाल और कौन-सी फ़िल्में पिट गईं

फ़िल्म

लॉकडाउन में भारी दिक़्क़तों का सामना कर चुका भारतीय सिनेमा उद्योग उस झटके से उबरने की कोशिशें कर रहा है.

हालांकि 2021 के काले बादल हिंदी सिनेमा के आसमान से अभी पूरी तरह छंटे नहीं हैं.

इस साल आई कुछ फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा किया, लेकिन कई फ़िल्में कोरोना काल के पहले वाला प्रदर्शन नहीं दुहरा पाईं.

भारत में कोरोना महामारी के क़हर के बाद जब सामान्य जनजीवन लौटा तो सिनेमाहॉल लोगों के लिए खोल दिए गए और फिर से फ़िल्म इंडस्ट्री में उम्मीद जगी.

इस साल कई फ़िल्में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हुईं, इनमें कुछ बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई के साथ विवादों में भी रहीं.

साजिद ख़ान

सेंसर बोर्ड की भी रहीं अध्यक्ष आशा पारेख

पोन्नियिन सेलवन

फ़िल्म ट्रेड मैगज़ीन ‘कम्पलीट सिनेमा’ ने बीबीसी के साथ बॉक्स ऑफ़िस के आंकड़े साझा किये.

आईए जानते हैं कि 2022 में किस फ़िल्म का कैसा प्रदर्शन रहा.

दृश्यम

‘दृश्यम 2’

2015 में आई मलयालम की रीमेक फ़िल्म ‘दृश्यम’ का दूसरा भाग नवंबर के तीसरे हफ़्ते में रिलीज़ किया गया. ‘दृश्यम 2’ भी मलयालम फ़िल्म के सीक्वल का रीमेक है.

‘कम्पलीट सिनेमा’ के मुताबिक़, अजय देवगन की इस फ़िल्म ने 220 करोड़ रुपये रुपये की कमाई कर ली है और अभी भी थिएटर में चल रही है.

‘दृश्यम 2’ में अजय देवगन के आलावा अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रेया सरन ने अहम भूमिका निभाई है.

रीमेक फ़िल्म होने के बावजूद ‘दृश्यम 2’ दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही.

इस साल अजय देवगन की और दो फ़िल्में आई थीं. अमिताभ बच्चन के साथ ‘रनवे 34’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘थैंक गॉड’.

जहाँ ‘रनवे 34’ ने 28.1 करोड़ रुपये रुपये की कमाई की, वहीं दिवाली पर रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘थैंक गॉड’ ने 35 करोड़ रुपये की कमाई की. दोनों ही फ़िल्में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं.

भूल भुलैया 2

‘भूल भुलैया 2’

मई के तीसरे सप्ताह में आई अनीस बज़्मी की हॉरर कॉमेडी फ़िल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने दर्शकों को लुभाया और ऐसा लगा कि हिंदी फ़िल्मों से रूठे दर्शक सिनेमाघरों का रुख़ कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की ये फ़िल्म 2007 में आई भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ी की दूसरी फ़िल्म थी.

ख़बर है कि 179 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक ने अपनी फ़ीस बढ़ा दी है.

ख़बरों के मुताबिक़ फ़िल्म की सफलता से ख़ुश होकर निर्माता भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को चार करोड़ रुपये की महंगी गाड़ी गिफ़्ट की है.

द कश्मीर फाइल्स

‘द कश्मीर फ़ाइल्स’

नब्बे के दशक में कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से पलायन पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्म ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ का बॉक्स ऑफ़िस पर जितना अच्छा प्रदर्शन रहा, विवादों में भी वो उतनी ही रही.

महज़ 15 करोड़ रुपये में बनी इस फ़िल्म ने 251 करोड़ रुपये की कमाई की. इस साल ये सबसे अधिक कमाई वाली हिंदी फ़िल्म है.

फ़िल्म बनाने की मंशा पर विवाद आज भी जारी है. इसराइली फ़िल्मकार नदाव लपिड ने गोवा में हुए 53 अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में इसे भद्दा प्रोपेगैंडा फ़िल्म बताया जिसे लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ.

मार्च के दूसरे सप्ताह में रिलीज़ हुई ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ के विवाद का असर अक्षय कुमार की ऐक्शन कॉमेडी फ़िल्म ‘बच्चन पांडेय’ पर भी हुआ और उसे भारी नुक़सान उठाना पड़ा.

फ़िल्म ने महज़ 45 करोड़ रुपये की कमाई की और फ़्लॉप हो गई.

गंगूबाई काठियावाड़ी

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ कमज़ोर बॉक्स ऑफ़िस के दौर में पहली हिंदी फ़िल्म बनी जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया.

फ़िल्म ने 115 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स आफ़िस में फिर से रंगत लौटने का संकेत भी दिया.

‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट 1 – शिवा’

अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी ‘ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी’ की पहली फ़िल्म ‘पार्ट 1 – शिवा’ सुर्ख़ियों में रही.

फ़िल्म के स्टार कास्ट रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साल की शुरुआत से ही निजी कारणों से चर्चा में रहे.

वो अपने प्रेम प्रसंग, शादी और पहली बेटी के आगमन के लिए ख़बरों में रहे.

धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 – शिवा’ कई विवादों से भी गुज़री और सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड का भी निशाना बनी.

ब्रह्मास्त्र

फिर भी फ़िल्म, दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही.

‘कम्पलीट सिनेमा’ के मुताबिक़, ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट 1 – शिवा’ ने भारत में लगभग 225 – 230 करोड़ रुपये की कमाई की है.

किसी भी हिंदी फ़िल्म के लिए ये कमाई का बड़ा आंकड़ा है.

धर्मा प्रोडक्शन के अनुसार, फ़िल्म का बजट 410 करोड़ रुपये था और फ़िल्म ने कुल मिलाकर 360 करोड़ रुपये की कमाई की.

रणबीर कपूर की दूसरी बड़ी फ़िल्म ‘शमशेरा’ ने सिनेमाघर में दस्तक दी. पर यशराज प्रोडक्शन की ये महत्वकांक्षी फ़िल्म सिर्फ 41.3 करोड़ रुपये ही कमा पाई और बॉक्स ऑफ़िस पर औंधे मुंह गिरी.

दक्षिण भारतीय फ़िल्मों का दबदबा

बॉलीवुड ने भले ही दर्शकों को निराश किया हो, लेकिन दक्षिण भारत की कई फ़िल्मों ने उत्तर भारत में न सिर्फ़ धूम मचाया बल्कि सुर्ख़ियां भी बटोरी.

इनमें शामिल हैं ‘केजीएफ़ 2’, ‘RRR’ और ‘कांतारा’.

'केजीएफ़ 2'

‘केजीएफ़ 2’

2018 में आई कन्नड़ फ़िल्म ‘केजीएफ़’ के सीक्वल का दर्शकों को इंतज़ार था.

पहली फ़िल्म की सफलता के बाद दूसरे भाग में बॉलीवुड से स्टार कास्ट किए गए, रवीना टंडन और संजय दत्त.

100 करोड़ रुपये की लागत में बनी ये सबसे महंगी कन्नड़ फ़िल्म थी और जबकि हिंदी दर्शकों के बीच इसने 427 करोड़ रुपये की कमाई की.

ये साल 2022 की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फ़िल्म भी है. फ़िल्म की ओवरसीज़ समेत कुल कमाई लगभग 1000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

'RRR'

‘RRR’

बाहुबली की सफलता के बाद एसएस राजामौली की अगली पैन इंडिया फ़िल्म का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

महामारी के कारण फ़िल्म की रिलीज़ टली और अंततः मार्च के अंतिम सप्ताह में सिनेमाघरों तक पहुंची. फ़िल्म में तेलुगू स्टार राम चरण और जूनियर एन टी आर अहम भूमिका में थे.

वहीं हिंदी फ़िल्मों के कलाकार आलिया भट्ट और अजय देवगन भी उसमें नज़र आए.

550 करोड़ रुपये की लागत में बनी ‘RRR’ ने हिंदी भाषी दर्शकों के बीच 269 करोड़ रुपये की कमाई की और ओवरसीज़ समेत कुल कमाई 1000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि इसने ‘बाहुबली’ से कम ही कमाई की.

'कांतारा'

‘कांतारा’

साल के अंत में कन्नड़ भाषी फ़िल्म ‘कांतारा’ रिलीज़ हुई. हिंदी भाषी दर्शकों के बीच फ़िल्म ने 75 करोड़ रुपये की कमाई की.

तेलुगू भाषी फ़िल्म ‘कार्तिकेय 2’ भी हिंदी भाषी दर्शकों को लुभाने में क़ामयाब रही और फ़िल्म ने 30 करोड़ रुपये की कमाई की.

वहीं 26 /11 आतंकवादी हमलों के हीरो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘मेजर’ ने 11 करोड़ रुपये की कमाई की.

पर हर दक्षिण भारतीय स्टार का जादू भारतीय दर्शकों पर नहीं चल पाया.

2022 में ‘बाहुबली’ से मशहूर हुए स्टार प्रभास की पैन इंडिया फ़िल्म ‘राधे श्याम’ को दर्शकों ने नकारा.

लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फ़िल्म हिंदी भाषी दर्शकों के बीच महज़ 17 करोड़ रुपये ही कमा पाई.

वहीं तेलुगू सिनेमा के बहुचर्चित स्टार विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फ़िल्म ‘लाइगर’ भी अपनी पकड़ बनाने में कमज़ोर साबित हुई.

100 करोड़ रुपये के बजट की इस फ़िल्म में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियन रहे माइक टाइसन भी अहम भूमिका में नज़र आये.

उत्तर भारत में प्रमोशन के बावजूद फ़िल्म ने हिंदी भाषी दर्शकों के बीच सिर्फ़ 18 करोड़ रुपये की कमाई की. दोनों फ़िल्में फ़्लॉप घोषित कर दी गईं.

वहीं हिंदी दर्शकों के बीच कमल हासन की ‘विक्रम’, रोना और मणिरत्नम की ‘पोन्नी सेलवन पार्ट 1’ भी दर्शकों के बीच कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाई और फ़्लॉप रही.

मेजर

कम बजट की फ़िल्में

कुछ फ़िल्में बड़े स्टार के बावजूद 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाईं, वहीं कुछ कम बजट वाली फ़िल्में फ़ायदे में रहीं.

इन फ़िल्मों में शामिल हैं वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा अडवाणी और नीतू कपूर की फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ जिसने 65 करोड़ रुपये की कमाई की.

वहीं आर माधवन की अंतरिक्ष वैज्ञानिक नम्बी नारायण पर बनी बायोपिक ‘रॉकेटरी’ ने हिंदी भाषी दर्शकों के बीच 23-24 करोड़ रुपये कमाए.

भारतीय फ़िल्मों के बीच कुछ हॉलीवुड फ़िल्मों ने भी अच्छी कमाई की जिसमें शामिल हैं ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फ़ॉरएवर’, ‘टॉप गन मेवरिक’ और हाल ही में रिलीज़ हुई ‘अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर’.

साल के अंत में हिट मशीन माने जाने वाले निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता रणवीर सिंह की कॉमेडी फ़िल्म ‘सर्कस’ से उम्मीद है कि वो दर्शकों को सिनेमाघर तक ला पाएंगे और फ़िल्म की अच्छी कमाई होगी, हालांकि शुरुआती रिस्पॉन्स उतना ज़ोरदार नहीं रहा है.

REPORTED BY DY.EDITOR, SACHIN RAI, GONDWANANEWSLAND.COM 8982355810

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *