सीहोर के बुधनी में बनेगा मेडिकल कॉलेज, किसानों को 155 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

news reporter surendra maravi 9691702989

मध्यप्रदेश में सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा कर दी है। साथ ही सीएम ने किसानों को 155 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।

बुधनी में बनेगा मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को डोबी पहुंचे। यहां उन्होंनें डोबी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन समेत 155 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, ताकि किसी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी भोपाल जाने की आवश्यकता न हो।

सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा, मेरे भाइयों-बहनों, पाइप लाइन बिछाकर शक्तिशाली मोटर लगाकर नर्मदा मैया से कहेंगे कि मैया खेतों में चली चलो और अपने आशीर्वाद से सूखे खेतों को धन्य कर दो। 12 किमी तक 1200 से 1600 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछाकर 24 गांवों के 20 हजार एकड़ में सिंचाई के लिए जल पहुंचाया जाएगा।

डोबी का पानी नहर में डालेंगे…
मछुआई के पास डीसी बनाकर मछुआई और डोबी का पानी नहर में डालेंगे, तो दोनों ही गांवों के लोग लाभान्वित होंगे और उनके खेतों तक पानी पहुंच जाएगा। जैत गांव में एक पम्प हाउस बनेगा और इससे जैत, हथनौरा, सरदार नगर, पिपलिया और सोनलिया के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इससे ढाई हेक्टेयर तक के चक्र में पाइप लगाकर खेतों तक सिंचाई का जल पहुंचाया जाएगा।

बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा…
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि बुधनी में मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, ताकि किसी बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए भी भोपाल जाने की आवश्यकता न हो। खोहा मुरारी में दो करोड़  नौ लाख रुपये की लागत से 33/11 केवी का सब स्टेशन बनाया जा रहा है, परसवाड़ा में भी सब स्टेशन बनाया जा रहा है, ताकि बिजली की दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *