Satpura Tiger Reserve: विवाद के बाद दोबारा जंगल की सैर पर रवीना टंडन, सफारी से शेयर किए बाघ के वीडियो

REPORTED BY DY.EDITOR, SACHIN RAI, GONDWANANEWSLAND.COM 8982355810

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन बाघ के करीब जाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बार फिर जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची है। इस बार रवीना टंडन के साथ मध्यप्रदेश के वन मंत्री के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे। 22 दिसंबर की रात फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंची, जहां उन्होंने धापाड़ा लॉज में रात्रि विश्राम किया और दूसरे दिन सुबह-सुबह जंगल सफारी की।
सफारी के दौरान रवीना को दो अलग-अलग बाघों का दीदार हुआ। पहला टाइगर रवीना की जिप्सी के आगे-आगे चलता हुआ दिखाई दिया, तो वहीं दूसरा टाइगर जंगल में से निकलते हुए, जंगल की सड़क पर बनी पुलिया पार करते हुए दिखाई दिया। रवीना ने सफारी के दौरान टाइगर के फोटो वीडियो सूट किये और उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। बता दें, पिछले महीने भी रवीना टंडन ने टाइगर रिजर्व के चूरना जंगल में जंगल सफारी की थी, इस दौरान उनकी जिप्सी बाघ के बहुत करीब पहुंच गई थी,जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था।

REPORTED BY DY.EDITOR, SACHIN RAI, GONDWANANEWSLAND.COM 8982355810

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *