सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा दर्शकों का मन

news reporter surendra maravi 9691702989

सैंट आरवी कान्वेट स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते छात्र छात्राएं

बड़ौत। सेंट आरवी कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार को सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। मेधावियों को सम्मानित किया।

शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अनुराग जैन, निर्देशिका चारू जैन, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व शिक्षा निदेशक निर्दोष शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर किया। नर्सरी से आरव, अशीष, रूद्र, शिवन्या, वंशिका ने किसानों की वेशभूषा धारण कर, एलकेजी व यूकेजी के बच्चों में आराध्या, मिष्टी, अक्षी, साक्षी, निशा, शाद, गुनगुन, आरव, अनश, दक्ष, रिशान, भूमिका, कुंज, माहिरा, पिहू, विदुर, दर्श ने मेरे देश की धरती गीत पर नृत्य किया।
अमेजॉन हाउस, एवरेस्ट हाउस, नाइल हाउस तथा पेसिफिक हाउस के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। मेधावियों को सम्मानित किया गया। मौके पर राहुल, ईशान, संदीप, विजय चिराग, सिद्धार्थ, हिमांशु, मिनी, सीमा, दीपा, बेबी, अपर्णा, रीना, तनु, कशिश, रितिका, अंजलि, साक्षी, प्रियांशी, आदित्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *