NEWS REPORTER SURENDRA MARAVI 9691702989

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मीरपुर में खेला जा रहा है।

मेजबान टीम को शनिवार सुबह झटके लगे। पहला विकेट नजमुल हुसैन शांतो का गिरा, जिन्होंने 5 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया।

Mirpur Test Day 3 LIVE Update: बांग्लादेश की दूसरी पारी जारी, जानिए ताजा स्कोर

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मीरपुर में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच का तीसरा दिन है। बांग्लादेश दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा है। नीचे जानिए ताजा स्कोर। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए थे। इस तरह पहली पारी में बांग्लादेश 80 रन पीछे थे। तीसरे दिन का खेल अहम माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि नतीजा आज ही तय हो सकता है।

  • बांग्लादेश पहली पारी: 227 ऑल आउट
  • बांग्लादेश दूसरी पारी: 71/4 (जाकिर हसन 37, लिटन दास 00)
  • भारत पहली पारी: 314 रन

मेजबान टीम को शनिवार सुबह झटके लगे। पहला विकेट नजमुल हुसैन शांतो का गिरा, जिन्होंने 5 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। वहीं दूसरा विकेट मोमिनुल हक का रहा जिन्होंने 5 रन बनाए। मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने उनका कैच पकड़ा। तीसरे विकेट के रूप में शाकिब अल हसन पैवेलियन लौटे, जिन्होंने 13 रन बनाए और उनादकट की गेंद पर शुभगन गिल के हाथों कैच आउट हुए। चौथा विकेट मुशफिकुर रहीम का गिरा जिन्होंने मात्र 9 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने एलबीडब्ल्यू कैच आउट किया।

IND vs BAN 2nd Test: पहली पारी में बांग्लादेश 227 रन पर सिमटी, भारत ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बनाए

भारत: 1 केएल राहुल (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 चेतेश्वर पुजारा, 4 विराट कोहली, 5 श्रेयस अय्यर, 6 ऋषभ पंत (wk), 7 आर अश्विन, 8 अक्षर पटेल, 9 जयदेव उनादकट, 10 उमेश यादव, 11 मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश: 1 नजमुल हुसैन शांतो, 2 जाकिर हसन, 3 मोमिनुल हक, 4 शाकिब अल हसन (कप्तान), 5 मुशफिकुर रहीम, 6 लिटन दास, 7 नुरुल हसन (wk), 8 मेहदी हसन मिराज, 9 तैजुल इस्लाम, 10 खालिद अहमद , 11 तस्कीन अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *