कोई बनी खंडाला गर्ल, तो कोई सिमरन, इन बंगाली ब्यूटीज ने बॉलीवुड में मचाया तहलका
Bengali Stars in Bollywood: बॉलीवुड में वैसे तो देशभर से आईं एक्ट्रेसेज ने अपने अभिनय और स्टायलिश लुक के दम पर नाम कमाया है. मगर बंगाल-बैकग्राउंड की कलाकारों का जलवा ही कुछ और रहा है. हम हिंदी फिल्मों के नए दौर की ही बात करें तो रानी मुखर्जी, काजोल और बिपाशा जैसी तमाम एक्ट्रेस हैं, जिनकी हिट फिल्मों की लिस्ट बड़ी लंबी है.
Rani Mukherjee: बॉलीवुड में खंडाला गर्ल के नाम से मशहूर रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. रानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से साल 1996 में की थी, जिसके निर्देशक रानी के पिता राम मुखर्जी थे. इसी साल उन्हें हिंदी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला जिसके बाद उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’, कभी खुशी कभी गम’, ‘बंटी और बबली’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में की. रानी की पिछली फिल्म साल 2021 में आयी ‘बंटी और बबली 2’ थी.
Kajol: बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेस एक्ट्रेस में से एक काजोल ने मात्र 16 साल की उम्र से अपने करियर की शुरूआत की थी. फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा और फिल्म निर्माता-निर्देशक सोमू मुखर्जी की बेटी काजोल ने रोमांटिक, कॉमेडी से लेकर एक्शन फ़िल्मों में हर तरह का रोल प्ले किया है. साल 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे किए हैं.
Sushmita Sen: मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया था. अपनी अदाकारी और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सुष्मिता सेन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों की लिस्ट में ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘नो प्रॉब्लम’ और ‘वास्तु शास्त्र’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
Bipasha Basu: अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली बिपाशा बासु को अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. बिपाशा ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है. इस बंगाली ब्यूटी ने अपने डस्की लुक से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आपको बता दें कि बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को हाल ही में एक बेटी हुई है, जिसका नाम ‘देवी’ है.
Konkona Sen Sharma: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाने वाली कोंकणा सेन शर्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. बंगाली परिवार में जन्मी कोंकणा सेन बचपन से अभिनय की दुनिया में कमाल दिखा रही हैं. चार साल की उम्र से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली कोंकणा ने ‘तलवार’, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरका’, ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’, ‘पेज 3’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखाया है.