इंडिया को भी पसंद है पाकिस्तान की ये ‘चुड़ैल’, ट्रांसजेंडर के साथ जमा रहीं रंग, देखें Joyland एल्बम
Joyland Movie Nominated For Oscar: जंग और क्रिकेट में तो भारत-पाकिस्तान की लड़ाई देखने को मिलती रही है, मगर इस बार सिनेमा के मैदान में भी दोनों देशों के बीच मुकाबला हो सकता है. जी हां, इस बार का ऑस्कर पुरस्कार सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए भी खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार कोई पाकिस्तानी मूवी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है. फिल्म में अलीना खान और सरवत गिलानी मुख्य किरदार में हैं.
पाकिस्तानी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सरवत गिलानी ने कई फिल्मों और टेलीविजन शो में काम किया है. उनके अभिनय ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. पाकिस्तान के पेशावर में जन्मी सरवत के फैंस अपने देश के अलावा इंडिया और दुनियाभर में हैं.
अपनी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाओं के लिए पहचानी जाने वाली सरवत गिलानी ने दर्शकों और प्रशंसकों पर अभिनय के जरिये छाप छोड़ी है. उनके रोल्स के लिए उन्हें क्रिटिक्स की तारीफ भी मिलती रही
बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाली सरवत ने सबसे पहले टेलीविजन शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक कलाकार के तौर पर साल 2005 में आए ‘दिल की मधम बोलियां’ से छोटे पर्दे पर नजर आयी थीं.
सरवत गिलानी टीवी सीरियल ‘अजार की आएगी बारात’ में अपने अभिनय के लिए और वेब सीरीज ‘चुरैल्स’ में ‘सारा खान’ की भूमिका निभा काफी सुर्खियों में आई थीं.
सरवत गिलानी को एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा पेंटिंग का भी शौक है. वह अक्सर कैनवास पेंटिंग की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया करती हैं. फिल्म जॉयलैंड के ऑस्कर के लिए नामांकित होने के बाद सरवत गिलानी की तस्वीरें फिर वायरल हो रही हैं.
अलीना खान पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजाया है. अलीना का जन्म पाकिस्तान के लाहौर जिले के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. सरवत गिलानी के साथ वह भी फिल्म जॉयलैंड में प्रमुख भूमिका निभा रही हैं.
अलीना अपनी फिल्म ‘जॉयलैंड’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में अलीना खान ने ट्रांसजेंडर डांसर Biba का रोल निभाया है. उनकी पहली फिल्म ‘डार्लिंग’ में उनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था.
अलीना को ट्रांसजेंडर होने के चलते जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. स्कूल छोड़ने के बाद भी उन्हें ट्रांसजेंडर होने के कारण सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा था.
एक समय ऐसा भी आया जब अलीना के परिवार वालों को उनके चलने और बात करने का स्टाइल बिल्कुल नहीं भाता था, जिसके चलते उनकी मां, बहन और भाई ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया था. इन सब से तंग आकर वह घर से भाग गई थीं.
अलीना एक समय लाहौर में होने वाले फंक्शंस में डांस किया करती थी. उन्हें जब फिल्म ‘डार्लिंग’ के ऑडिशन का कॉल आया तो बिना देरी किए उन्होंने फिल्म के रोल के लिए हां कर दिया, जिसके बाद उन्हें पीछे मुड़ कर नहीं देखना पड़ा.