बिल्ली की वजह से एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने दो परिवार, चले धारदार हथियार
भिंड जिले में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक बिल्ली की हरकत ने दो परिवारों को एक-दूसरे की जान का दुश्मन बना दिया है। बिल्ली की शिकायत लेकर पहुंचे परिवार पर उसके मालिक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामला भिंड जिले के मछंड इलाक़े का है। यहां अंबेडकर नगर कॉलोनी में रहने वाले शमीन नाम के शख्स की पालतू बिल्ली अक्सर पड़ोस में रहने वाले लोगों के घर में दूध चट कर जाती थी। बिल्ली की वजह से पूरा मोहल्ला काफी समय से परेशान था। जब बिल्ली पड़ोस में रहने वाले रामनरेश के घर में घुसकर वहां रखा दूध पीने की कोशिश कर रही थी तो रामनरेश ने डंडा मारकर उसे भगा दिया। इस बात की भनक लगते ही बिल्ली का मालिक शमीन अपने दोस्त आरिफ, जावेद, मुबारक समेत छह-सात साथियों को लेकर रामनरेश के घर पहुंचा। सबने मिलकर पूरे परिवार पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घायलों को जिला अस्पताल किया रैफर
इस घटना के चलते परिवार के मुखिया रामनरेश, उनकी पत्नी और बेटी तीनों लोग घायल हैं। रामनरेश को तो कुल्हाड़ी से गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को मछंड अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद भिंड जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहां उनका इलाज चल रहा है।