रवीना टंडन पहुंचीं भोपाल, वन मेला में करेंगी शिरकत
बालीवुड की ‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन गुरुवार को भोपाल पहुंची। वह यहां पर लाल परेड ग्राउंड में चल रहे अंतरराष्ट्रीय वन मेले में शिरकत करेंगी। उन्हें वन विभाग ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। रवीना टंडन ने यह जानकारी इंटरनेट मीडिया के जरिए साझा करते हुए वन मेले में मुख्य अतिथि बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है।
यहां पर यह बता दें कि पिछले दिनों रवीना टंडन अपनी एक आगामी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल प्रवास पर रही थीं। उस दौरान वह सतपुडा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) भी घूमने गईं थीं, जहां जंगल सफारी के दौरान जिप्सी से बाघ के बेहद करीब पहुंचकर फोटोग्राफी करने को लेकर वह विवादों में भी आ गई थीं। इस मामले में एसटीआर प्रबंधन द्वारा उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था। इससे पहले उन्होंने वन विहार नेशनल पार्क में कुछ सैलानियों द्वारा बाडे़ में बाघ पर पत्थर फेंकने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर साझा करते हुए नाराजगी व्यक्त की थी। इसका संज्ञान लेते हुए वन विहार प्रबंधन ने पार्क के भीतर वन्य प्राणियों की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए संबंधित सैलानियों के खिलाफ कदम भी उठाए थे।