दबंगों से छुड़ाई 100 करोड़ की जमीन पर, बनेंगे पीएम आवास योजना के 900 मकान
मंच पर सीएम के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा, मेयर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर भी थे।
- नीलबड़ के पास सीएम ने किया 215 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
नीलबड़ के पास कलखेड़ा में जिला प्रशासन ने जिस 40 एकड़ भूमि को भूमाफिया से मुक्त करवाया था वहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कॉलोनी बनेगी। इसमें पहले चरण में 900 मकान बनाए जाएंगे। लगभग 100 करोड़ रुपए की कीमत की इस जमीन पर बनने वाली कॉलोनी में फ्लैट, सिंगलेक्स और प्लॉट सब कुछ उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को नीलबड़ में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने हुजूर क्षेत्र के लिए 215 करोड़ लागत की परियोजनाओं का किया। इन कार्यों में 91 करोड़ की केरवा ग्रामीण पेय जल परियोजना, 60 करोड़ प्रधानमंत्री आवास, 40 करोड़ नीलबड़ से बड़झिरी तक 4 लेन सड़क निर्माण और 24 करोड़ अन्य सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
जनवरी से विशेष अभियान
मप्र में यह पहला मामला है जब दबंगों से मुक्त कराई जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि जनवरी से विशेष अभियान संचालित कर गांवों में आवासहीन लोगों को रहने के लिए जमीन दी जाएगी।
जनवरी 2021 में जमीन छुड़ाकर जेल भेजा
जिला प्रशासन ने जनवरी 2021 में भूमाफिया इसरार खान, प्रताप राजवंश, श्याम सिरोनिया से यह जमीन मुक्त करा कर उनके खिलाफ थाना रातीबड़ में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था। वे सभी 5 माह तक जेल में रहे। इसरार खान यहां सरपंच रहे हैं और कांग्रेस के नेता हैं।
इंदौर और विदिशा से जाना होगा आसान
विधायक शर्मा ने बताया कि 40 करोड़ से नीलबड़ से बड़झिरी तक फोरलेन बनने से भोपाल से इंदौर और विदिशा जाना आसान होगा। भविष्य में इसे सिक्स लेन किया जाएगा। इसी तरह 91 करोड़ की केरवा ग्रामीण पेयजल परियोजना में जल-जीवन मिशन के अंतर्गत हुजूर के 76 गावों में हर-घर ‘नल से जल’ पहुंचाया जाएगा।
नीलबड़ के पास सीएम ने किया 215 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने रविवार को इस वाकये का उल्लेख करते हुए कहा ‘सुन लें कमलनाथ और सुन लें दिग्विजय, सुन लें कांग्रेस के नेता, मामा गुंडों को छोड़ेगा नहीं। गुंडों से छुड़ाई गई जमीन गरीबों को दी जा रही है।’चौहान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। वो लोग जो जमीनों पर कब्जा करते थे, कांग्रेस की सरकार और दिग्विजय जैसे नेता उन्हें समर्थन देती थी। 21 हजार एकड़ जमीन गुंडों से हमने छुड़ाई है।