Dy. Editor Sachin Rai 8982355810 for gondwanalandnews.com

RRR: अवॉर्ड की बारिश के बाद RRR को एक और सफलता, 50 बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में टॉम क्रूज को भी पछाड़ा

आरआरआर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
pic by sachin 8982355810

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ आए दिन अपनी सफलता का नया इतिहास लिख रही है। एक तरफ जहां इस फिल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। वहीं, अब इसकी गिनती इस साल की बेहतरीन फिल्मों में भी हो रही है। दरअसल, जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर ‘आरआरआर’ ने अब साल की बेहतरीन फिल्मों की ग्लोबल सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इस लिस्ट में ‘आरआरआर’ ने टॉम क्रूज की ‘टॉप गन: मेवरिक’ को पीछे छोड़ दिया।

RRR
pic by sachin 8982355810

टॉप 10 में ‘आरआरआर’
ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट की साइट एंड साउंड मैग्जीन ने फिल्म ‘आरआरआर’ को 2022 की 50 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में शामिल किया है। एसएस राजामौली की इस ऐतिहासिक कहानी ने इस लिस्ट में नौवां स्थान प्राप्त किया। वहीं टॉम क्रूज की ‘टॉप गन: मेवरिक’ को इस लिस्ट में 38वां स्थान मिला है। इस लिस्ट में शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीड्स’ भी शामिल है। ‘ऑल दैट ब्रीड्स’ ने 32वां स्थान प्राप्त किया है।

एसएस राजामौली
pic by sachin 8982355810

एसएस राजामौली

‘आफ्टर सन’ का पहला स्थान
ब्रिटिश फिल्म इंस्टिट्यूट की साइट एंड साउंड मैग्जीन हर साल दुनिया की टॉप 50 फिल्मों की सूची जारी करती है। इस लिस्ट में चार्लोट वेल्स के निर्देशन वाली पहली फिल्म ‘आफ्टर सन’ को पहला स्थान मिला है। यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्तों पर आधारित है

RRR Collection
pic by sachin 8982355810

‘आरआरआर’ की कहानी
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ चार मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था। फिल्म ‘आरआरआर’ 1920 के दशक में दो भारतीय क्रांतिकारियों अल्लुरी सीताराम राजू और कौमाराम भीम पर आधारित है। इस फिल्म में आलिया भट्ट भी नजर आई थीं। वहीं, अजय देवगन ने कैमियो रोल निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *