दुष्कर्म के आरोपी ने कोर्ट में पुलिस को दिया चकमा, अंधेरे का फायदा उठा भागने में हुआ कामयाब

reporter surendra maravi 9691702989

मंगलवार को जिला जेल जशपुर से सात विचाराधीन बंदियों को कुनकुरी अपर सत्र न्यायालय व व्यवहार न्यायालय लाया गया था। इसी दौरान दौरान दुष्कर्म का आरोपी खेलसाय पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हुआ।

कोर्ट

जशपुर जिले में कुनकुरी न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया दुष्कर्म का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मंगलवार को जिला जेल जशपुर से सात विचाराधीन बंदियों को कुनकुरी अपर सत्र न्यायालय व व्यवहार न्यायालय लाया गया था।

शाम को पेशी कराने के बाद न्यायालय बन्दीगृह से सभी मुल्जिमों को शाम 6:30 बजे हथकड़ी लगाकर वापस जशपुर जेल ले जाने के लिए कोर्ट परिसर में खड़ी शासकीय जेल वाहन में बैठाने ले जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी खेलसाय ने हाथ में लगे हथकड़ी को छुड़ा कर कोर्ट के पिछले हिस्से की ओर दौड़ लगा दी। इससे पहले कि पुलिस उसतक पहुंच पाती खेलसाय अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीछे की दीवाल फांदकर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *