Interview: प्यार-प्यार न रहा…गौतम विज को अब चुभने लगीं सौंदर्या की ये बातें, शिव को बताया बिग बॉस ट्रॉफी का हकदार
बिग बॉस 16 के गौतम विज इन दिनों चर्चा में हैं। हाल में ही उनका फोटोशूट काफी सुर्खियों में रहा तो उनका सौंदर्या शर्मा के साथ अफेयर और शो को लेकर राय भी। नवभारत टाइम्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गौतम विज ने सभी सवालों के फुर्सत से जवाब दिए। पढ़िए पूरा इंटरव्यू।
हाइलाइट्स
- गौतम विज का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
- गौतम विज ने सौंदर्या शर्मा के बारे में ये कहा
- गौतम विज ने शिव ठाकरे को बताया बिग बॉस ट्रॉफी का हकदार
कहानी ऋतिक रोशन के हमशक्ल दिखने वाले लड़के की। बिग बॉस 16 से पहले शायद कम ही लोग उसे जानते थे। सालों के स्ट्रगल के बाद उसे नेशनल टीवी पर ये बड़ा मौका मिला। रंग और कद काठी एकदम हीरो के माफिक है मगर वेस्टर्न लुक की वजह से लोगों के खूब ताने भी सुनने पड़े। कई प्रोजेक्ट से लोगों ने उसे फिरंगी कहकर नकार दिया। लेकिन जब वह बिग बॉस में आया तो कई कंटेस्टेंट लड़कियां उसे दिल दे बैठी। जी हां, ये कहानी है गौतम विज की, जिन्हें शो में न केवल पहचान मिली बल्कि सपनों की रानी सौंदर्या शर्मा भी। दोनों के बीच दोस्ती-प्यार और इकरार हुआ। लोगों ने दोनों पर खूब सवाल भी खड़े किए। तमाम विवादों और सवालों के साथ वह बिग बॉस 16 से बेघर हो गए। इस बीच गौतम विज ने नवभारत टाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। जहां उन्होंने स्ट्रगल, सौंदर्या शर्मा, बिग बॉस 16 के विनर और अपने करियर पर रिएक्ट किया। पढ़िए बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे गौतम विज का इंटरव्यू।
गौतम विज को बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में पता चली ये बातें
मैं बिग बॉस देख रहा हूं। बाहर आने के बाद भी ठीक वैसा ही परसेप्शन है जो घर के अंदर था। पर हां, बाहर आकर कुछ चीजें बहुत क्लीयर हुई है। कुछ लोगों के बारे में ऐसी चीजें पता चली जिन्हें कभी सोचा भी नहीं था। अब साफ दिख रहा है कि लोग कैसे कैमरे और अपने मौके के हिसाब से रिएक्ट करते हैं।
गौतम विज बोले- मुझे बिग बॉस में दोबारा मिलना चाहिए मौका
सृजिता डे को मैं जानता हूं वह मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक बार मैं उनसे मिला भी था। मुझे लगता है कि मुझे एक और मौका मिलना चाहिए शो में जाने का ठीक वैसे ही जैसे सृजिता को मिला है। मेरी कुछ चीजें रह गई थीं जिन्हें पूरा करना है। क्लोजर बाकी है और गेम खेलनी है।
गौतम विज को सौंदर्या शर्मा की ये चीजें नहीं आई पसंद
सौंदर्या वाली बात को मैंने सुना। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मुझे टैग किया। सौंदर्या ने कहा कि उनके मन में फीलिंग्स थी नहीं बल्कि जगाई गई थी। पर मुझे नहीं लगता कि प्यार कोई ऐसी फीलिंग है कि जिसे जगाया जाए। प्यार नेचुरल है जो मन से होता है। मैं जब तक घर में उनके साथ था मुझे सब कुछ सच्चा लग रहा था। मगर जब मैं घर से बाहर आया तो कुछ चीजें मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आई। फेक और सच्चा जो भी है वो समय के साथ पता चल जाएगा। अभी वह शो में हैं और गेम खेल रही हैं। जब वह बाहर आएंगी तो इस पर बैठकर बातचीत होगी। शालीन और उनका जो कुछ था वो पहले से था। दोनों शायद मेरी वजह से एक दूसरे को एवॉयड करते थे। अच्छा है मेरे आने के बाद दोनों कंफर्ट हैं तो। ये गेम है तो ठीक है। वो कर सकती हैं।
गौतम विज ने बिग बॉस पर लगाए फेवरेटिज्म के आरोप
मुझे बिग बॉस बायस्ड बल्कि फेवरेटिज्म लगते हैं। कुछ कंटेस्टेंट को लेकर फेवर करते हैं। मेरा बस इतना मानना है कि आप कुछ कंटेस्टेंट को बुलाकर बात कर रहे हैं और समझा रहे हैं। जबकि दूसरे कंटेस्टेंट भी हैं जो कहीं न कहीं समय के साथ आप वीक भी हो जाते हो तो इमोशनल भी। आपको डिजर्विंग कंटेस्टेंट के साथ बातचीत करनी चाहिए। मुझे कभी कंफेशन रूम में नहीं बुलाया। अगर बुलाया होता तो अच्छा लगता। कहीं न कहीं मन में ये बात रह जाती है। मुझे लगता है कि शो में एक या दो लोगों को फेवरेटिज्म दिया जा रहा है।
गौतम विज ने शिव ठाकरे को बताया विनर
सौंदर्या के अलावा मुझे शिव ठाकरे विनर के रूप में दिखते हैं। शिव में वो तड़का है जो एक विनर में होना चाहिए। उनके पास एक्सपीरियंस भी है और डिजर्विंग भी है। मेरा मानना है कि शिव को ये ट्रॉफी जीतनी चाहिए। बाकि अभी गेम बाकि है और आगे देखते हैं क्या होता है।
गौतम विज का स्ट्रगल, लोग मारते थे फिरंगी के ताने
बिग बॉस के घर में जो कंटेस्टेंट पहुंचे हैं उनका एक स्ट्रगल का दौर रहा है। मैं इंडस्ट्री से नहीं था। साल 2016 में इंडस्ट्री में आया तो मैंने एक्ट्स, ऐड्स और बतौर एक्टर बिग बॉस का प्रोमो किया। कई साल स्ट्रगल किया। मेरा लुक थोड़ा वेस्टर्न है तो लोग फिरंगी बोलकर रिजेक्ट करते थे। मैंने लुक पर और काम पर वर्क किया। लोग कहते थे जब रोमियो जूलियट के प्ले आएंगे तो आपको काम देंगे। ऐसे ही कई साल स्ट्रगल चलता रहा। पर आज खुशनसीब हूं कि मेहनत रंग लाई। पांच साल पहले जिसका मैंने प्रोमो शूट किया था आज मैं बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचा। उम्मीद करता हूं कि एक दिन बिग बॉस में फिल्म प्रमोट करने जाऊंगा।
काम पहले भी था आज भी है…बिग बॉस के बाद ऐसे बदल गई है गौतम विज की लाइफ
बिग बॉस के बाद लाइफ काफी बदल गई है। लोग जानने लग गए हैं। पहले लोग मुझे केरेक्टर के नाम से जानते थे। अब लोग मेरे नाम से जानते हैं और ये फीलिंग बहुत अच्छी होती है। काम तो पहले भी काम था और अब भी है। देश का सबसे बड़ा रियालिटी शो करके ऑडियंस का प्यार खूब मिला है और सभी की उम्मीदें भी हैं।