डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है mid-term चुनाव में अपनी रिपब्लिकन पार्टी के पीके प्रदर्शन के बावजूद ट्रंप की घोषणा बड़ा रणनीतिक कदम माना जा रहा है ट्रंप ने फ्लोरिडा स्थित अपने चर्चित रिसोर्ट मारलागो के बाल रूम से जब अपनी उम्मीदवारी जताई उस वक्त वहां पार्टी के 49 में से 10 सीनेटर और 28 में से 5 गवर्नर ही मौजूद थे ट्रंप ने दो कारणों से चुनाव के लगभग 2 साल पहले ही उम्मीदवारी की घोषणा की है