गुजरात में बुधवार को घंटों चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद सूरत पूर्व सीट से आप के उम्मीदवार कंचन जरीवाला ने नामांकन वापस ले लिया इससे पहले आप ने भाजपा पर अपने प्रत्याशी के अपहरण का आरोप लगाया दूसरी ओर जरीवाला ने वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर उन्होंने नाम वापस लिया है आप से चुनाव लड़ने के कारण उनके क्षेत्र के लोग उन्हें देश और गुजरात विरोधी कह रहे थे इससे पहले गुजरात आपके अध्यक्ष गोपाल इटालियन ने कहा कि जरीवाला कड़ी पुलिस सुरक्षा और भाजपा वालों के साथ रिटर्निंग अफसर के पास पहुंचे और नाम वापस लिया वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई