शहर में प्रेमपुरा खटलापुरा और शाहपुरा सहित सभी नो विसर्जन घाटों पर पिछले 2 दिन में आई प्रतिमाओं और 10 दिन के गणेशोत्सव में पंडालों से लगभग 15 टन फूल इकट्ठा हुआ है वहां उसके स्ट्रक्चर को भी अलग किया जा रहा है झांकियों में बड़ी मात्रा में नारियल के खोल भी मिले हैं इन सबका द्वारा उपयोग होगा फूलों से खाद बनेगी बांस के स्ट्रक्चर का उपयोग ट्री गार्ड बनाने में होगा और नारियल के खोल से शो पीस बनाए जाएंगे मूर्तियों से मिलेगा उसके स्ट्रक्चर से लगभग 3,000 ट्री गार्ड बनाए जाएंगे शहर में इन दिनों बड़े स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है