शहर से 2 किलोमीटर दूर सहराई गांव में शुक्रवार रात किसी ने डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया इसके बाद सुबह जाटव समाज के लोग यहां धरने पर बैठ गए सूचना मिलने पर पहुंचे विधायक सुरेश राजे और लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष इमरती देवी भी पहुंचे। इमरती देवी ने कहा कि प्रतिमा के चारों ओर जाली लगा दी जाए तो राजे बोले महापुरुषों को ऐसे बंद नहीं कर सकते इसी पर दोनों के बीच बहस हो गई इस दौरान कांग्रेस विधायक राजे ने पार्षद खरीदने की बात कही तो इमरती देवी ने कहा कि पार्षद तुमने ही बेंचे यह सुनकर विधायक राजे बिफर गए और इमरती देवी से कहा यह आरोप कैसे लगाया तुम भी बीकी होगी 50 करोड़ में सुरेश राजे को खरीदने वाला पैदा नहीं हुआ इसका वीडियो भी वायरल हुआ है बाद में राजे ने कहा मैं तो लोगों से बात कर रहा था इमरती बेवजह गलत बात करने लगी वहीं इमरती देवी ने कहा कि विधायक ने गलत बात की है