अनंत चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को लाल बाग के राजा की मूर्ति विसर्जन यात्रा निकली 2 साल बाद बिना पाबंदियों के साथ निकली विसर्जन यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए मूर्ति स्थापना के 5 दिन बाद दान पेटी खोली गई तो उसने श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाए गए ढाई करोड़ रुपए ढाई किलो सोना और 30 किलो चांदी निकली लाल बाग के राजा का पंडाल इस बार अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की थीम पर था गणेश जी की प्रतिमा 12 फीट ऊंची थी यह पंडाल 1934 से लगातार बनता आ रहा है शुक्रवार को महाराष्ट्र समेत देशभर में गणेश उत्सव की विसर्जन यात्राओं की धूम रही