खरगोन के चिनगुन गांव को मोरों के गांव के नाम से जाना जाता है मोर दिनभर आसपास के खेतों में विचरण करते हैं तो शाम होते ही यह घरों की छत पर आ जाते हैं यहां के लोग मोर को अपना परिवारिक सदस्य मानते हैं मोरों के लिए घर के बाहर दाना पानी की व्यवस्था कर रखते हैं चिनगुन गांव में 200 से अधिक घर व करीब 1000 से अधिक की जनसंख्या है यहां पर कई सालों से राष्ट्रीय पक्षी मोर है तो घरों में जंगल में घूमते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं मोर घरों में भी घुस जाते हैं गांव व आसपास के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में करीब 5 सौ से अधिक मोर हैं