लूट की घटना को सरेराह अंजाम देने वाले दो बदमाशों को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया| सीसीटीवी फुटेज से चंद घंटों में पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश गिरफ्तार बदमाश सूरज पटेल और दीपक सिगोलिया खजराना थाने क्षेत्र के लिस्टेड बदमाश हैं | सत्य सांई चौराहे पर ऑटो रिक्शा से जा रही महिला का बैग छीनकर भाग निकले थे..पुलिस की धरपकड़ में बदमाशों के पैर में आई चोट,विजय नगर पुलिस ने गुंडों की निकला जुलूस