कुकुरमुत्‍तों की तरह पनप रही अवैध काॅॅलोनियां

इसी साल 26 अप्रैल को एक मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कुकुर मुद्दों की तरह पनप रही अवैध कालोनियों शहरी विकास में बाधक है भोपाल में इन्हीं कालोनियों का शहर बनता जा रहा है यहां आसपास 20 किलोमीटर के दायरे में 70% खेती की जमीन पर अवैध कालोनियां बन गई है यहां न बिजली है न पानी क्योंकि यह अवैध है और बिना सरकारी अनुमति के बनी हैं खुद प्रशासन के एक सर्वे में यह बात निकल कर आई है कि खेती की 400 एकड़ से ज्यादा जमीन पर 593 अवैध कालोनियां बसी है इससे भी हैरानी की बात यह है कि सर्वे में अवैध कालोनियों फेहरिस्‍त की पूरी बनी इसके बावजूद प्रशासन ने सिर्फ तो किसानों पर कार्रवाई करके फाइल ठंडे बस्ते में रख दी शहर में 2017 से अब तक 381709 रजिस्ट्री या हुई लेकिन भू संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में 388 प्रोजेक्ट की 25373 यूनिट्स की खरीद बिक्री का रिकॉर्ड दर्ज है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *