खिमलासा रोड पर चल रही संगीतमय रामकथा में रविवार को कथा स्थल के एक हिस्से में भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई बड़ी संख्या में लोग अभिमंत्रित नारियल ले ले टूट पड़े इस में चोट लगने एवं घबराहट चक्कर आदि की परेशानी के बाद महिलाओं बच्चों एवं बुजुर्गों को मिलाकर 20 श्रद्धालुओं की सरकारी अस्पताल बीना में भर्ती कराया गया इनमें से एक महिला एवं एक पुरुष के पैर में फ्रैक्चर है एक बुजुर्ग महिला को कंधे में फ्रैक्चर बताया है शाम तक घबराहट बेचैनी बालों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई स्थिति पूर्णता नियंत्रण में हो गई जानकारी के मुताबिक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खिमलासा रोड पर संगीतमय रामकथा का आयोजन कर रहे हैं रविवार को कथा का आठवां दिन था इसमें कथा के पूर्व भक्तों को अभिमंत्रित नारियल का वितरण रखा गया था करीब 80,000 भक्तों को नारियल वितरित की बात कही गई थी बताया जाता है कि 2 से 300000 के बीच श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचे