विक्रम विश्वविद्यालय में होगी मोती की खेती युवाओं की ट्रेनिंग भी देंगे विक्रम विश्वविद्यालय के एक व कल्चरल सेंटर में अब ना सिर्फ मोती की खेती शुरू की जा रही है बल्कि कौशल विकास के लिए इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा यह योजना वर्ष 2022 में ही क्रियान्वित होने जा रही है कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडे के अनुसार रामायण काल में मोती का उपयोग काफी प्रचलित है 3:30 हजार वर्ष पूर्व अमेरिका के मूल निवासी रेड इंडियन मोती को काफी महत्व देते थे उनकी मान्यता थी कि मोती में जादुई शक्ति होती है भारत में कई जगह पर मोती की खेती होती है पराई है खेती समुद्र में होती है लेकिन अब मोती की खेती मानव द्वारा मीठे जल में प्रारंभ करने करते हुए विभिन्न रंग एवं आकार के मोती निर्मित