दिनांक 26.12.21 रात्रि में रॉयल एनफील्ड क्लासिक बुलेट पर दो लड़कों के द्वारा अवैध देसी नौटंकी तस्करी करने मुंदी तरफ से खंडवा आने की सूचना मिली थी घटना की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए मोगर्ट रोड पुलिस की टीम के द्वारा केसर सिटी के सामने मंडी रोड पर घेराबंदी की गई टीम को मुंडी तरफ से एक रॉयल इनफील्ड बुलेट आती दिखी जिसे रोका गया बुलेट पर बैठे युवकों से पूछताछ करने पर विजय जयसवाल पिता मोहन जायसवाल निवासी लखौरा माल कथा शाहरुख मंसूरी पिता अजीज मंसूरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम दोंगालिया थाना खालवा जिला खंडवा के होना बताया गया इन दोनों की तलाशी लेने पर कब्जे से छे पिस्टल तथा दो जिंदा कसातूस अवैध रूप से रखें होना पाए गए इन छह पिस्टल में से दोनों आरोपियों के द्वारा एक-एक पिस्टल अपनी कमर में कोर्स कर रखी गई है तथा चार पिस्टल को एक बैग में छुपा कर रखी गई थी तस्कर रॉयल इनफील्ड क्लासिक बुलेट क्रमांक MP12 MM 8885 से अवैध हथियारों की तस्करी करने निकले थे बुलेट तस्कर विजय जायसवाल की होना पाई गई है अवैध हथियारों के साथ आरोपी की बुलेट भी पुलिस के द्वारा जप्त की गई है गजरा पर दोनों तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया जाकर के विरुद्ध थाना मोघटरोड पर अपराध क्र0 548/2021 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया अवैध हथियार इनके द्वारा कहां से आए गए थे व कहां ले जाएं जा रहे थे इस संबंध में बारीकी से पूछताछ करते हुए दोनों आरोपीयों का पुलिस रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है
पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री ललित गजरे, के मार्गदर्शन में यह सराहनीय कार्य थाना प्रभारी मोघट निरीक्षक ईश्वर सिंह, चौकी प्रभारी रामेश्वर उनी रामप्रकाश यादव, प्रआर महेंद्र वर्मा प्रयार राजीव यादव आरक्षक पंकज साहू, आरक्षक सोहन जाट केतन महेंद्र भट्ट अजय, अनुराग अनिल मचाने आदि द्वारा किया गया है।