मिसरोद थाने के एएसआई मानसिंह चौहान ने बताया कि राजधर प्रजापति नवजीवन कॉलोनी छोला मंदिर में रहते हैं और आशिमा माल के सामने पेटिस का ठेला लगाते हैं राजधर ने पुलिस को बताया कि गत 15 दिसंबर की दोपहर को मजदूर दिखने वाले दो युवक उनके पास पहुंचे उन्होंने बताया कि वह छिंदवाड़ा से आए हैं और मजदूरी करते हैं खुदाई के दौरान उन्हें गड़ा धन मिला थे जिसे वह सस्ते दामों पर बेचना चाहते हैं उस समय राजधर ने सोना खरीदने से इंकार कर दिया दो दिन बाद दोनों युवक दोबारा उसके पास पहुंचे और सोने की दो गुरिया दी। उनका कहना था कि आप इनकी जांच करा लें उसके बाद सौदा करें राजधर लालच में आ गया गुरिया की सुनार से जांच कराई तो वह असली सोने की निकली 2 दिन बाद दोनों युवक सीसीटीवी फुटेज में दाएं से पहले पीड़ित दूसरे और तीसरे नंबर पर आरोपी नजर आ रहे है
फिर पहुंचे और पांच गुड़िया राजधर को बताया था कि उसके पास करीब 1 किलो सोना है जिसकी कीमत करीब 5000000 रुपए होती है लेकिन वह उसे ₹500000 में ही दे देंगे इस पर राजधर के मन में लालच आ गया और उन्होंने रुपए की व्यवस्था कर सोना खरीदने की बात कही उन्होंने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखे और दोस्तों तथा रिश्तेदारों से उधार लेकर 500000 की व्यवस्था कर ली 23 दिसंबर को दोपहर करीब 1:00 बजे दोनों ने राजधर को 11 मील स्थित ब्रिज के पास बुलाया राजधर ने दोनों को ₹500000 दे दिए उसके बाद युवकों ने पहले दी गई सातों गुरिया वापस लेकर 1 किलो सोना दे दिया राजधर यह सोना लेकर सुनार के पास पहुंचे तो पता चला कि वह तो पीतल है पुलिस को जांच के दौरान एक होटल से सीसीटीवी फुटेज मिल गए हैं इसमें राजधर के साथ दो युवक और एक महिला पीछे आती हुई दिख रही है पुलिस ने सभी थानों को फुटेज भेज दी है उससे आरोपितो को तलाश करने में मदद मिल सके