हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए सुबह सेहत बनाने के लिए सैर पर निकलने वाले लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों की इम्युनिटी काफी कम होती है जिससे उन्हें इन्फेक्शन और दूसरी बीमारियां होने का डर बना हुआ हैमध्य प्रदेश में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है यहां के हालात दिल्ली जैसे होते जा रहे हैं। बुधवार को प्रदेश के उज्जैन का एक्यूआई 392 तक पहुंच गया जो की बहुत खतरनाक स्थिति मानी जा रही है। ऐसे में चिकित्सक बुजुर्ग और बच्चों को बाहर निकलने से मना कर रहे हैं। क्योंकि बच्चों और बुजुर्गों की इम्युनिटी काफी कम होती है जिससे उन्हें इन्फेक्शन और दूसरी बीमारियां होने का डर बना हुआ है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के 13 नवंबर के सुबह 11 बजे के आंकड़े कई शहरों की आवोहवा के मामले में चिंता में डालने वाली रही। मध्यप्रदेश के कई शहरों की हवा की क्वालिटी औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप से भी खराब है।
शहर एक्यूआई
उज्जैन – 392
सिंगरौली – 326
सागर – 349
मंडीदीप – 318
जबलपुर – 312
इंदौर – 381
ग्वालियर – 306
भोपाल – 381