रूस बनाएगा नया मिसाइल बोट,

 रूस 20 कैलिबर क्रूज मिसाइलों से लैस एक नया मिसाइल बोट तैयार कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि रूस मिसाइल बोट के जरिए यूक्रेनी ठिकानों पर हमले की प्लानिंग कर रहा है। नया पोत मल्टीपरपज ब्यूयान-क्लास कॉर्वेट का अपडेट होगा। ये आमतौर पर अत्याधुनिक आर्टिलरी के साथ-साथ रॉकेट और मिसाइल सिस्टम से लैस होते हैं। एके बार्स शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक रेनाट मिस्ताखोव ने सरकारी ज़्वेज़्दा समाचार आउटलेट को बताया कि रूसी जहाज निर्माणकर्ताओं ने सरसर परियोजना के एक जहाज का मॉडल पेश किया है, जो 20 कैलिबर क्रूज मिसाइलों को ले जाने में सक्षम है।

इस मिसाइल बोट का निर्माण अगले कुछ वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा। नया पोत प्रोजेक्ट 21631, बोल्शॉय ब्यूयान (ब्यूयान-एम मिसाइल कॉर्वेट) का विस्तार है।" साथ ही उन्होंने कहा कि जहाज के लंबे वेरिएंट में 1,500 टन विस्थापन क्षमता होगी। मिस्ताखोव के अनुसार, कैलिबर मिसाइलों के अलावा, नया युद्धपोत अपडेटेड एयर डिफेंस सिस्टम, आर्टिलरी गन और मिसाइल सिस्टम से लैस होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *