LU में 32 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट,इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का 3 कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट, अधिकतम 7 लाख का मिला पैकेज

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग फैकल्टी के 32 स्टूडेंट्स का निजी MNC में प्लेसमेंट हुआ हैं। - Dainik Bhaskar

लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग फैकल्टी के 32 स्टूडेंट्स का निजी MNC में प्लेसमेंट हुआ हैं।

LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की प्लेसमेंट ड्राइव में 32 छात्रों का तीन कम्पनियों में कैंपस प्लेसमेंट हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि बीटेक की कसक वैश्य का टेकलैंग कंपनी में बिजनेस डेवेलपमेंट एसोसिएट के पद पर सात लाख प्रतिवर्ष और छात्र शिखर मिश्रा का इनोव टू इलेट टेक्नोलॉजीस कंपनी में फ्रंट एंड डेवलपमेंट इंटर्न के पद पर अधिकतम तीन लाख के पैकेज पर कैंपस प्लेसमेंट हुआ।

पिरामल फाइनेंस कम्पनी में 30 छात्रों का चयन हुआ। इसमें बीटेक के 12 छात्रों, बीसीए के सात छात्रों, एमसीए के दो छात्रों, बीबीए व एमबीए आईएमएस के क्रमशः तीन व दो और बीकॉम के चार छात्रों का चयन सेल्स ट्रेनी के पद पर 2.44 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। चयनित छात्रों को कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और डीन प्रो. एके सिंह ने बधाई दी।

news,reporter.surendra,maravi,9691702989

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *