देश के 242 विवि में प्रवेश के सीयूईटी के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी
भोपाल प्रतिनिधि)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को लेकर घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार इस साल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के कुछ अन्य विभागों सहित कुल विश्वविद्यालयों की संख्या में इजाफा किया गया है। इस बार बीयू के यूजी व पीजी के पाठ्यक्रमों में भी सीयूईटी के तहत प्रवेश दिया जा रहा है। इस साल कुल 242 विश्वविद्यालयों में सीयूईटी यूजी के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों का दाखिला होगा। पिछले साल केवल 92 विश्वविद्यालयों द्वारा ही इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया गया था। बताया कि इस इस साल कुल 16.85 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है, जिसमें से 13.95 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 4 से 5 लाख अधिक उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन किया है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के आंकड़ों में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके लिए परीक्षा मई में आयोजित होंगी।
बीयू में सीईयूटी से प्रवेश लिए जाएंगे
इस सत्र में यूजी में आठ और पीजी कोर्सेंस में सीयूईटी के तहत प्रवेश दिलाए जाएंगे। पिछले साल यूजी के पांच कोर्सेस में प्रवेश सीयूईटी के तहत ली गई थी। इस बार यूजी के आठ और पीजी के 66 पाठ्यक्रमों में इस परीक्षा के तहत प्रवेश होंगे। मई में परीक्षाएं होंगी। बीयू में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को सीयूईटी के तहत आवेदन करना होगा। पिछले साल बीयू ने यूजी के पांच कोर्सेस में सीयूईटी के तहत प्रवेश लिया था। इसमें करीब 12 हजार आवेदन हुए थे। इसके बाद 50 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थी। इसके बाद खाली बची हुई सीटों पर 12वीं मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए गए थे।
news,reporter,surendra,maravi9691702989