Raha Kapoor First Look: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर की एक झलक देखने के लिए हर कोई बेताब हो जाता है. ऐसे में मम्मी-पापा (Parents) के साथ बेटी राहा की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कुछ महीने पहले ही पैरेंटिंग की दुनिया में कदम रखा है. ऐसे में दोनों ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला किया है. यही वजह है कि अभी तक उनकी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के चेहरे की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर नहीं देखी गई है.
राहा को वॉक पर लेकर निकला कपल
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस को काफी ज्यादा खुश कर दिया है. इस फोटो में राहा कपूर की एक झलक दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि नए-नए पैरेंट्स बने आलिया (Alia Bhatt) और रणबीर, बेटी राहा को वॉक पर लेकर गए थे. पहले आप भी इंस्टाग्राम पर आग की तरह फैल रही इस तस्वीर को जरूर देखें…
मम्मी आलिया की गोदी में नजर आई बेटी
इस फोटो में आलिया भट्ट ने बेटी राहा कपूर को गोद में लिया हुआ है. फोटो को गौर से देखने पर आपको रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी दिखाई देंगी. तीनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहने हुए हैं. इस फोटो में भी लोगों को राहा का चेहरा देखने को नहीं मिल पाया लेकिन फैंस राहा की एक झलक देखकर भी खुशी से झूम उठते हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेटी राहा की परवरिश को लेकर काफी अलर्ट हैं.
तेजी से वायरल होने लगी फोटो
आलिया, रणबीर, बेटी रहा और शाहीन भट्ट की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जैसे तहलका मचा रही है. लोग राहा भट्ट के लिए कमेंट सेक्शन में ढेर सारे हार्ट वाले इमोजी भेजते नजर आए. कुछ यूजर्स ने आलिया और रणबीर की नो फोटो पॉलिसी (No Photo Policy) की तारीफ भी की तो वहीं कई लोग राहा का चेहरा देखने के लिए एक्साइटेड नजर आए.