Deepika Padukone: आज सुबह दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज देते देते कुछ बातचीत भी की. वहीं, एक्ट्रेस ने फोटोग्राफरों से उनकी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के ट्रेलर को लेकर ऐसी बात कही कि लोगों का दिल जीत लिया.
Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810
Deepika Padukone with paparazzi: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को आज यानी बुधवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वहां से अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है. वीडियो में दीपिका हमेशा की तरह अपने कंफर्टेबल एयरपोर्ट लुक में नजर आ रही थीं. लेकिन सबसे ज्यादा जिस चीज ने ध्यान खींच वो थी दीपिका और पैपराजी की बातचीत. दरअसल, दीपिका ने एयपोर्ट के अंदर जाने से पहले फोटोग्राफर्स से पूछा कि क्या उन्होंने ‘पठान’ (Pathaan Trailer) का ट्रेलर देखा? अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर रहे हैं.
कूल लुक में दीपिका का स्वैग
लॉन्ग वूलन ग्रे ड्रेस में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा की तरह अपने कंफर्टेबल लुक में नजर आईं. डार्क सनग्लासेस और ब्राउन बैग के साथ एक्ट्रेस ने अपने एयरपोर्ट लुक को पूरा किया था. वहीं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही दीपिका अपनी कार से बाहर निकलकर एयरपोर्ट गेट की ओर बढ़ीं तो उन्होंने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए. इसके बाद पैपराजी ने दीपिका से धीरे चलने के लिए कहा तो एक्ट्रेस ने ‘इससे धीरे कैसे चल सकती हूं?.’ फिर तुरंत दीपिका ने पैपराजी से पूछा- ‘ट्रेलर देखा की नहीं?’
पसंद आया पठान का ट्रेलर
आपको बता दें दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ का ऑफिशियल ट्रेलर कल यानी 10 जनवरी को रिलीज किया गया. लोगों को ‘पठान’ का ट्रेलर बेहद पसंद भी आया है. 2 मिनट 37 सेकेंड के ट्रेलर में शाहरुख खान का दमदार एक्शन लोगों के होश उड़ा रहा है. पठान 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्टर किया है. इस फिल्म के अलावा दीपिका के पास इस वक्त प्रभास स्टारर ‘प्रोजेक्ट के’ और ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ जैसी फिल्में भी पाइपलाइन में हैं.