नाबालिग समेत पांच शूटर किए गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद इस गिरोह का नेटवर्क यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व नेपाल तक फैला हुआ है।

news reporter surendra maravi 9691702989

आरोपी दीपक नागौर कोर्ट शूटआउट को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने के फिराक में था। इसलिए वह दिल्ली आया था। गिरफ्तार शूटर अक्षय पर यूपी व हरियाणा पुलिस ने इनाम रखा हुआ था।

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नागौर कोर्ट, राजस्थान शूटआउट के मास्टरमाइंड दीपक उर्फ दीप्ति और नाबालिग समेत चार शूटरों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इसी गिरोह ने नालागढ़, हिमाचल प्रदेश में शूटआउट, फरीदाबाद, हरियाणा निवासी यूथ कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या, पंजाब में बेअदबी कांड के आरोपी प्रदीप की हत्या और गाजियाबाद, यूपी में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।

इस गिरोह का नेटवर्क यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व नेपाल तक फैला हुआ है। आरोपी दीपक नागौर कोर्ट शूटआउट को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने के फिराक में था। इसलिए वह दिल्ली आया था। गिरफ्तार शूटर अक्षय पर यूपी व हरियाणा पुलिस ने इनाम रखा हुआ था।

स्पेशल सेल डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार आपराधिक प्रवृति का संदीप बिश्रोई उर्फ सेठी अपने 10-15 साथियों के साथ हत्या के मामले में नागौर कोर्ट में पेशी के लिए 19 सिंतबर, 2022 को गया था। तभी हथियारों से लैस छह बदमाश वहां पहुंचे और संदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें संदीप की मौत हो गई थी और उसके चार साथी घायल हो गए थे। पंजाब के बंबीहा गिरोह ने इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली थी। 

बाद में दीप्ति गिरोह ने इस शूटआउट की जिम्मेदारी ली। इस गिरोह में रंजिश वर्ष 2007 में उस समय शुरू हुई थी जब हिसार, स्थित जाट कॉलेज में संदीप बिश्रोई व दीपक के दोस्त संदीप गोदारा के बीच मारपीट हुई थी। इन गिरोह के गैंगवार में अभी तक काफी लोगों की जान जा चुकी है।

स्पेशल सेल में तैनात एसीपी विक्रम राहुल की देखरेख में इंस्पेक्टर दलीप, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया व निशांत की टीम बदमाशों की तलाश कर रही थी। राजस्थान पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ लिया था। बाकी आरोपी फरार थे। इस टीम ने दीपक उर्फ दीप्ति को मजनू का टीला से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गांव सिसवाल, हिसार हरियाणा निवासी अनूप दावा, नाबालिग, गांव धानोदा, जींद हरियाणा निवासी जय भगवान सिंह उर्फ धोल्ला और  गांव किनोनी बरवाला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी अक्षय बालियान उर्फ सचिन को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *