news reporter surendra maravi 9691702989

आम आदमी को एक और बड़ा झटका, सांची दूध फिर दो रुपए महंगा हुआ

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के मुख्य कार्यपलन अधिकारी की तरफ से नए दरों के संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार अब डायमंड दूध 500 एमएल 32 रुपए की जगह 33 रुपए का मिलेगा। फुल क्रीम दूध (गोल्ड)  500 एमएल 31 रुपए की जगह 32 रुपए और फुल क्रीम दूध (गोल्ड) एक लीटर 61 रुपए की जगह 63 रुपए में मिलेगा।

दूध

एमपी स्टेट डेयरी को-ऑपरेटिव फेडरेशन भोपाल ने सांची दूध के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं। फेडरेशन ने सांची दूध दो रुपए महंगा कर दिया है। यह बढ़ी हुई दरें 25 दिसंबर से लागू होगी। बता दें पिछली बार 20 अक्टूबर को दूध के दाम बढ़ाए गए थे।

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के मुख्य कार्यपलन अधिकारी की तरफ से नए दरों के संबंध में आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार अब डायमंड दूध 500 एमएल 32 रुपए की जगह 33 रुपए का मिलेगा। फुल क्रीम दूध (गोल्ड)  500 एमएल 31 रुपए की जगह 32 रुपए और फुल क्रीम दूध (गोल्ड) एक लीटर 61 रुपए की जगह 63 रुपए में मिलेगा। वहीं, स्टैण्र्ड दूध (शक्ति)  500 एमएल 28 रुपए की जगह 29 रुपए, टोण्ड दूध (ताजा) 500 एमएल 25 रुपए की जगह 26 रुपए, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 एमएल 23 रुपए की जगह 24 रुपए, स्किम्ड मिल्ड लाईट 500 एमएल 20 रुपए की जगह 21 रुपए,  चाह दूध 1 लीटर 54 रुपए की जगह 56 रुपए और चाय स्पेशल दूध 1 लीटर 49 रुपए की जगह 51 रुपए में मिलेगा।

आदेश के अनुसार 25 दिसंबर को सांची दूध पर छपी हुई पुरानी दरों को रद्द माना जाएगा। वहीं, 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक अग्रिम कार्ड वाले उपभोक्ताओं को 15 जनवरी 2023 तक पुरानी दरें ही लागू होगी। 16 जनवरी से नए कार्ड पर नई दरें प्रभावशील होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *