सुनक ने कहा अपराध घटाने के लिए अपराधियों को पकड़ना होगा जेलों में भीड़ बढ़ेगी मुझे इसकी चिंता नहीं हम 10000 नई जेल बनाएंगे दरअसल ब्रिटेन में कुछ महीनों में महिलाओं के प्रति बर्बरता के केस बड़े हैं आदतन अपराधी लचीले नियमों का लाभ उठाकर बाहर आ जाते हैं इसी जून में वकील जारा अलीना को आदतन अपराधी जॉर्डन मैक्स की वीणा ने मार डाला उसे कोर्ट ने औरतों के लिए खतरा बताया था लेकिन वह कानून का फायदा उठाकर छूट गया और अपराध करता रहा