नगर निगम चुनाव में अंगुली पर लगी काली निशानी जल्दी ही नाखून से गायब होने को है महापौर जी तो शहर में व्यस्त होंगी लेकिन वार्ड से चुनी गई पार्षद जी वोट लेने गाजे बाजे के साथ बार-बार घर आई थी चुने जाने के बाद से अब तक उन्होंने कभी दर्शन देना या अपना कोई संपर्क मोबाइल नंबर तक लोगों को देना जरूरी नहीं समझा शायद अब अगले चुनावों तक उनका इंतजार करना होगा