हमीदिया अस्पताल में अधीक्षक डॉ दीपक मरावी के खिलाफ यौन शोषण के मामले में नर्सेज दो ग्रुप में बैठ गई हैं सीनियर नर्सेज डॉक्टर आदि के पक्ष में बयान देने के लिए जूनियर नर्सेज के ऊपर दबाव बना रहे हैं आप भी जानिए उनसे क्या-क्या कहा जा रहा है यौन शोषण की बात मत लिखो कानूनी चक्कर में फस जाएंगे मरावी सर के साथ रहोगी तो प्रमोशन मिलेगा ड्यूटी से भी राहत मिलेगी सीनियर नर्सेज के दबाव में जूनियर नर्सेज डर गई कुछ ने कहा कि वे ऐसा कुछ नहीं लिखेंगे जिसकी वजह से उनकी नौकरी खतरे में आ जाए जिन्होंने आपत्ति जताई थी उन्हें अलग से बैठाया गया शासन को हमीदिया अधीक्षक डॉक्टर मरावी को हटा देना चाहिए अधीक्षक कोई काम नियमानुसार नहीं करते रात को अकेले ही राहुल लगाने के लिए पहुंच जाते हैं 80% नर्सेज ने सीनियर नर्सेज के प्रभाव में आकर बयान दिए समिति में बाहर के सदस्यों को नियुक्त करना था 121 बयान होते तो ही कुछ निकल सकता है