पर गुरुवार को इटली से पहुंची एअर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट YU-661 में 125 यात्री संक्रमित मिले हैं। फ्लाइट में कुल 179 पैसेंजर सवार थे। सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारैंटाइन कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया है। यह पहली बार है, जब किसी एक फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
अमृतसर हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक वीके सेठ ने बताया कि इटली को केंद्र सरकार ने at-risk कंट्रीज की लिस्ट में शामिल किया हुआ है। इसके चलते वहां से आई फ्लाइट के करीब 11.30 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड होने के बाद हर यात्री का टेस्ट करने का आदेश दिया गया। फ्लाइट में कुल 179 यात्री थे। सेठ ने बताया कि इनमें से 160 यात्रियों की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की गई, जिसमें 125 यात्री फिलहाल पॉजिटिव मिले।
यात्रियों में थे 19 बच्चे व नवजात, उनका नहीं हुआ टेस्ट
वीके सेठ ने बताया कि इटली से आई फ्लाइट के 179 यात्रियों में 17 बच्चे व 2 नवजात भी शामिल हैं। बच्चों की टेस्टिंग का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं हैं। इसलिए उनका किसी तरह का टेस्ट नहीं किया गया। पॉजिटिव मिले सभी यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया गया है।