भोपालल से एम.जी. सरवर की खबर,,✍️,,
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में व्यापारी वा संगठन के हित में हम दोनों पैनल एक दूसरे के उद्देश्यों के प्रति विश्वास जताते हुए संयुक्त रूप से मिलकर चुनाव मैदान में हैं क्योंकि यह संस्था हमारे पूर्वजों द्वारा सोफी विरासत के रूप में हमें मिली है जिसके माध्यम से व्यापारी वर्ग की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता रहेगी
इसीलिए हम राजनैतिक संगठनों से परे रायते हुए व्यापारी समाज के हितों की रक्षा करने हेतु ढरंड संकल्पित है हमारे उद्देश्य से भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों के पूर्व प्रतिष्ठित व्यापारियों का विशेष सहयोग आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है।
मुख्य रूप से संतोष जी अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष श्याम बाबू अग्रवाल राजधानी वस्त्र व्यवसाय प्रह्लाद जी आजाद मार्केट वासुदेव जी विष्णु भाई राम रेनवाल जी बैरागढ़ राजेंद्र सिंह बग्गा अजय शर्मा ट्रांसपोर्ट अजय सोगानी हमीदिया रोड देवेंद्र जैन लागू बरखेड़ा आदि कई संगठनों ने भी समर्थन देते हुए संयुक्त चुनाव लड़ने की प्रशंसा की है।