भूल भुलैया 3 को लगेगा झटका! जानिये क्या है पुरी खबर

साल 2024 के इस सबसे बड़े बॉक्‍स ऑफिस क्‍लैश के लिए एडवांस बुकिंग बुधवार सुबह से पूरी तरह शुरू हो चुकी है। दोनों फिल्‍में दिवाली के मौके पर शुक्रवार, 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं। हालांकि, कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ के टिकटों की एडवांस बुकिंग सोमवार से ही शुरू हो गई थी। लेकिन दिलचस्‍प है कि बुधवार सुबह को जब से अजय देवगन स्‍टारर ‘सिंघम अगेन’ की प्री-सेल्‍स पूरी तरह शरू हुई है, इसमें रॉकेट जैसी तेजी दिख रही है। संभव है कि रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में ‘सिंघम अगेन’ इस रेस में तगड़ी बाजी मार ले।

''सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग ने बुधवार को जो रफ्तार पकड़ी है, वह चौंकाने वाली है। ऐसा इसलिए कि मंगलवार को फिल्‍म के सिर्फ 453 शोज के लिए एडवांस बुकिंग हो रही थी। लेकिन बुधवार सुबह से 5560 शोज के लिए प्री-सेल्‍स बुकिंग शुरू हो चुकी है। 30 अक्‍टूबर को दोपहर 12 बजे तक 'सिंघम अगेन' के 53701 टिकट बिक चुके हैं और इसने 1.82 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। जबकि 24 घंटे पहले मंगलवार को 12 बजे दिन तक इसके सिर्फ 4520 टिकटों की बुकिंग हुई थी और इससे 16.47 लाख की कमाई हुई थी।भूल भुलैया 3' की प्री-सेल्‍स बुकिंग 'सिंघम अगेन' से एक दिन पहले सोमवार को ही शुरू हो गई थी। बुधवार 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक इस हॉरर-कॉमेडी के 92433 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। देशभर में 5363 शोज के लिए प्री-सेल्‍स से इसने अब तक 2.73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और फिलहाल रेस में काफी आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *