पेटीएम की तरफ से भारत का पहला एनएफसी कार्ड साउंडबॉक्स लॉन्च किया है। दरअसल अभी तक पेमेंट करने के लिए क्यूआर कोड सहारा हुआ करता था, लेकिन अब यूजर्स डेबिट और क्रेडिट कार्ड की मदद से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इसके लिए आपको साउंडबॉक्स पर कार्ड को टैप करना होगा। इसके बाद आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे। यूजर्स रुपे कार्ड, मास्टरकार्ड, वीसा कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे
इस साउंडबार में 10 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी। ऐसे में पेटीएम एनएफसी कार्ड साउंडबॉक्स को बार-बार चार्ज करने के जरूरत नहीं होगी। साउंड बॉक्स के क्यूआर कोड और NFC से किसने कितना पेमेंट किया है, उसकी जानकारी के लिए वॉइस सुविधा मिलती है। साथ ही साउंडबॉक्स में डिस्प्ले सुविधा भी दी गई है। यह उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगी, जिसे दिखने या सुनने में दिक्कत होती है।पेटीएम साउंड बार को छोटी-बड़ी सभी तरह की दुकान पर इस्तेमाल किया जाता है। यह एक किफायती पेमेंट मशीन है, जिससे क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट को एक्सेप्ट किया जा सकता है। इसकी मदद से ग्राहक डेबिट, क्रेडिट कार्ड टैप करके या क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे। सबसे खास बात है कि पेटीएम के नए साउंडबॉक्स में लेटेस्ट जनरेशन पेमेंट ऑप्शन जैसे NFC और मोबाइल QR की सुविधा दी गई है। यह साउंडबार 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।
⚠️मार्केट में पेटीएम, जियो समेत कई कंपनियों के साउंडबॉक्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग खूबियों के साथ आते हैं।ऐसे में नया साउंडबॉक्स खरीदने से पहले साउंडबॉक्स की पूरी रिसर्च कर लेना चाहिए। उसके बाद ही एक सही साउंडबॉक्स को खरीदना चाहिए।⚠️