KBC 14 Anecdotes: जब बिग बी से उनके पिता बोले, ‘तुम ही एक नई लीक धरना, अपने बेटों से पूछकर उन्हें पैदा करना..’

Reported By Dy. Editor, SACHIN RAI, 8982355810

भारतीय टेलीविजन पर हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे को लाने का तमगा अब अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ के तौर पर काम कर रहे समीर नायर के सिर कोई 22 साल पहले सजा। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने टेलीविजन की हिंदी मनोरंजन सामग्री को मध्यमवर्ग से निकालकर दर्शकों के उच्च वर्ग तक भी पहुंचाया। टीवी विज्ञापनों के आसमान छूती दरों का पहला रॉकेट उडाने वाले इस गेम शो ने इसके मेजबान अमिताभ बच्चन की गरीबी का दौर भी दूर करने में बड़ी मदद की। शो का 14वां सीजन खत्म होने को है, और इस बार अमिताभ बच्चन ने इस शो में अपने बारे में खूब खुलासे किए। अपने प्रशंसकों के थोड़ा और करीब आने की इन कोशिशों के दौरान सिनेमा के सबसे बड़े मौजूदा सितारे ने क्या कुछ नेशनल टेलीविजन पर सबके साथ साझा किया, चलिए रिवाइंड में समझाते हैं..

सात दिन में सीखा अंडा फोडना
फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ के सितारे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर पहुंचे तो अमिताभ बच्चन ने विक्की कौशल से उनके कुकिंग टैलेंट के बारे में पूछा। विक्की कौशल ने कहा कि उन्हें सिर्फ चाय बनानी आती है। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘आप के हालात बिल्कुल मेरे जैसे ही हैं। आप चाय बना लेते हैं, मैं तो सिर्फ पानी गर्म कर सकता हूं।’ बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी एक विदेशी ट्रिप का किस्सा साझा करते हुए कहा, ‘एक बार मैं विदेश गया था और मुझे अकेले ही रहना था तब मैंने अंडे से भोजन बनाना सीखा। लेकिन अंडा फोडॉना सीखने में ही मुझे सात दिन लग गए।’ विज्ञापन

अमिताभ बच्चन

अब नहीं खाते मांसाहारी खान
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर इस सीजन में अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्होंने नॉनवेज (मांसाहारी भोजन) खाना छोड़ दिया है। प्रतियोगी विद्या उदय रेडकर से अमिताभ बच्चन ने उनके पसंदीदा खाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कि वह मांसाहारी हैं और उन्हें मछली खाना पसंद है। इसके बाद विद्या ने अमिताभ बच्चन से पूछा, क्या आप को भी मछली पसंद है? अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘जवानी में वह सब कुछ खाते थे, लेकिन अभी मांस, मछली, चावल, चीनी जैसी सब चीजें (स्वास्थ्य कारणों से) खाना बंद कर दिया है।’

अमिताभ बच्चन

अब भी नर्वस हो जाते हैं
अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’ की शूटिंग के दौरान ही खुलासा किया किया कि जब वह सेट पर जाते हैं तो उनके हाथ पैर कांपने लगते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं सेट पर जाता हूं तो हमेशा यही सोचता हूं कि मैं कर पाऊंगा कि नहीं, हर दिन यह सोचकर डरा रहता हूं कि कैसे कर पाऊंगा, लेकिन जब दर्शकों को देखता हूं तो उत्साहित हो जाता हूं। जब मैं शूटिंग पर जाता हूं तो सबसे पहले इनका शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी वजह से हम यहां हैं। जिस तरह से दर्शक अपना प्यार लुटाते हैं। उससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।’विज्ञापन

अमिताभ बच्चन

खुद को बताया भोपाल का जमाई
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’ की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने खुद को भोपाल का जमाई भी बताया। अमूमन लोग जया भादुड़ी को पश्चिम बंगाल का मानते हैं और इसी नाते कोलकाता में अमिताभ बच्चन का खूब आदर सत्कार भी जमाई बाबू के तौर पर ही होता है। लेकिन, दरअसल उनके पिता तरुण कुमार भादुड़ी ने लंबे समय तक भोपाल में बतौर पत्रकार काम किया और जया की शुरुआती शिक्षा भी भोपाल में ही हुई। इस बार शो में भोपाल से एक प्रतिभागी ने जब बताया कि वह भोपाल से हैं तो अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘मान्यवर, आप भोपाल से हैं और हम वहां के जमाई हैं। दरअसल, जया बच्चन भोपाल की रहने वाली हैं।’

करोड़पति बनीं कविता चावला अमिताभ बच्चन के साथ

लंबे बालों की वजह से जया से की शादी
इस बार के सीजन में अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी करने की वजह का भी खुलासा कर दिया। दरअसल, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’ की शूटिंग के दौरान  अमिताभ बच्चन ने एक प्रतिभागी के लंबे बालों की तारीफ करते हुए बताया, ‘अपनी पत्नी से हमने विवाह इसी वजह से किया था क्योंकि उनके बाल बहुत लंबे थे।’ 

सिद्धांत चतुर्वेदी, रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, शरवरी वाघ, बिग बी

पत्नी के लिए रखते थे करवा चौथ का व्रत
‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’ के सेट पर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी जया बच्चन के लिए शुरुआती दिनों में करवा चौथ का व्रत रखते थे। ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’ की एक प्रतिभागी रुचि ने बताया कि इस साल शादी के बाद उन्होंने करवा चौथ का पहला व्रत रखा। जब सुबह वह अपने पति के लिए नाश्ता बनाया तो पति ने कहा कि वह नाश्ता नहीं करेंगे क्योंकि वह भी करवा चौथ का व्रत रखे हुए हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘शुरुआत में मैं भी करवा चौथ का व्रत रखता था।’

रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन

गोलगप्पे खाकर करते थे गुजारा
अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि जब वह कोलकाता में नौरकी कर रहे थे तब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते थे, कभी कभार गोल गप्पे खाकर ही पूरा दिन गुजर देते थे। दरअसल, कोलकाता की रहने वाली गार्गी के सही उत्तर देने के बाद अमिताभ बच्चन ने विक्टोरिया मेमोरियल के बारे में एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘जब हम वहां नौकरी करते थे, खाने पीने में बहुत दिक्कत होती थी। हम गोलगप्पे पर ही जिंदा रहते थे, क्योंकि तब ये दो चार आना में मिल जाता था और पेट भर जाता था।’

फिनाले एपिसोड में शॉर्क टैंक इंडिया 2 के जज अमिताभ बच्चन के साथ

गुस्से में अपने पिता से पूछी ये बात
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन ने जुड़ा एक किस्से का खुलासा किया। अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘एक दिन गुस्से में अपने पिता से पूछा कि आपने हमें पैदा क्यों किया? उस समय पिता जी कुछ नहीं बोले। सुबह मुझे उठाया और एक पेपर पकड़ा दिया जिस पर एक कविता लिखी थी। उन्होंने लिखा, ‘मेरे बेटे ने पूछा, हमें पैदा क्यों किया? ना तो मेरे पिता जी ने मुझसे पूछकर पैदा किया था, ना उनके बाप ने। ना उनके बाप ने उनसे पूछकर पैदा किया था। तुम ही एक नई लीक धरना, अपने बेटों से पूछकर उन्हें पैदा करना….।’ अमिताभ बच्चन ने बताया, ‘इस पत्र से उन्हें जिंदगी भर का सबक मिल गया था।’

दीपिका पादुकोण, फराह खान, अमिताभ बच्चन

देर से घर आने पर बाबू जी से पूछा ये सवाल
अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि उनके बाबू जी उस जमाने में 300-400 रुपये कमाते थे और अतिरिक्त आमदनी के लिए कवि सम्मेलनों में जाया करते थे। सम्मेलन से वापस आते आते उन्हें रात के 2-3 बज जाते थे। देर से आने की वजह जब पूछते थे तो बाबू जी जवाब देते थे कि पैसे बड़ी मुश्किल से मिलते हैं। जब हम शूटिंग खत्म करके रात को 3-4 बजे आते तो बाबू जी दरवाजा खोलते और कहते, इतनी देर? कितनी मेहनत कर रहे हो। हम भी वही कहते थे, पैसे बड़ी मुश्किल से मिलते हैं।

अमिताभ बच्चन

इस वजह से स्कूल में खानी पड़ी मार
अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14’ एक एपिसोड में इस बात का खुलासा किया कि उनकी लंबाई की वजह से स्कूल में उन्हें कई बार मार खानी पड़ी। दरअसल, एक प्रतियोगी काशी शर्मा ने बताया कि उन्हें अपनी कम ऊंचाई से नफरत है, क्योंकि वह अपने क्लास में सबसे छोटी हैं। काशी की इस बात को सुनकर अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूल के दिनों का किस्सा शेयर करते हुए कहा, ‘लंबे होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। स्कूल में बॉक्सिंग बहुत जरूरी थी और मेरी ऊंचाई की वजह से मुझे सीनियर्स की लिस्ट में डाल दिया जाता था और तब मैं बहुत मार खाता था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *