लखनऊ: समाजावादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक पर निशाना साधा है। मठाधीश और माफिया को लेकर दिए गए बयान पर फिर से अपनी बात रखते हुए योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री मठाधीश शब्द को अगर दूसरे तरह से लेते हैं तो मैं कहूंगा कि वो मठाधीश मुख्यमंत्री हैं। मैंने किसी धर्माचार्य या महंत को कुछ नहीं कहा। इसके साथ ही अखिलेश ने STF को ‘सरेआम ठोको फोर्स’ करार देते हुए कहा कि आदमखोर भेड़ियों को मारने के लिए बहराइच भेजा जाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि गौरतलब है कि अखिलेश की तरफ से दिए गए बयान को लेकर हंगामा मचा था, जिसमें उन्होंने 'मठाधीश और माफिया में कोई फर्क नहीं होता' वाली बात कही थी। इसके बाद से भाजपा से लेकर साधु-संतों तक में नाराजगी की बात सामने आई थी। अखिलेश का वो बयान सीएम योगी पर निशाना साधते हुए आया था।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और मैंने कभी किसी संत महंत सन्यासी पर कोई टिप्पणी नहीं की। अगर उनको लगता है कि उन्होंने इसका भाव किस तरह लिया है। मैं यही कहूंगा कि वो हमारे प्रदेश के मठाधीश मुख्यमंत्री हैं उनसे और क्या किस भाषा की उम्मीद करें। जब से बीजेपी हारी है तब से उनकी भाषा बदल गई है।