चेन्नई| तमिलनाडु के चिदंबरम मंदिर के 20 पुजारियों के खिलाफ एसटीएससी अत्याचार निवारण एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है इन पुजारियों पर आरोप है कि अनुसूचित जाति की एक महिला को मंदिर के अंदर मौजूद प्लेटफार्म पर पूजा करने से रोका गया है
घटना के अनुसार 15 फरवरी को पुजारियों ने जय श्री रा नाम की महिला को मंदिर में जाने से रोका था जैसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया कि उन्हें धमकाया गया और पुजारियों ने पात्र चुराने का झूठा आरोप भी लगाया है हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के तहत रहे इस सितंबर मंदिर के मंदिर को एआएडीएम के कि पिछली सरकार में पुजारियों को लौटा दिया गया था